जिले में इन दिनों बच्चा चोरी की बड़ी अफवाह है। गांवों और शहरों में जैसे ही कोई अनजान शख्स नजर आता है, लोग उसे बच्चा चोर समझकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। बच्चा चोरी के शक में पिटाई से कई विक्षिप्त महिलाएं भी घायल हो चुकी हैं। जिसका पुलिस ने इलाज भी करा लिया है।
पिछले 12 दिनों में पश्चिम चंपारण के विभिन्न थानों की पुलिस को 11 बच्चे चोरी की सूचना मिली है. सभी मामलों में भीड़ ने अज्ञात लोगों को बच्चा चोरी के शक में बुरी तरह पीटा है. लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सारे मामले झूठे निकले।
विक्षिप्त महिला को पीटा, 60 पर एफआईआर
30 अगस्त को डीके शिकारपुर में बच्चा चोरी के आरोप में एक विक्षिप्त महिला की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. पुलिस ने घायल अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में उसका इलाज कराया। इस मामले में पुलिस ने डीके शिकारपुर गांव के 12 लोगों को नामजद करते हुए 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
अपने बच्चे को लेकर जा रही माँ को पकड़ा
नरकटियागंज के शिवगंज में दो सितंबर की शाम को महिला बच्चे को गोद में लेकर तेजी से दौड़ रही थी. मोहल्ले के लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि महिला की गोद में बच्चा उसी का है। महिला गौनाहा की रहने वाली थी।
- दरवाजे के पास खड़ी महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पीटा
3 सितंबर को नरकटियागंज प्रखंड रोड में एक महिला किसी के दरवाजे के पास खड़ी थी. अज्ञात महिला को देख मोहल्ले के लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर मारपीट की। सूचना पर पुलिस ने तत्काल महिला को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गई.
- विक्षिप्त महिला को देख कर लोगों ने फैलाई अफवाह, पीटा
10 सितंबर को मैनाटांड के बसंतपुर रोड में थेथरी नदी के किनारे एक विक्षिप्त महिला को देखकर बच्चा चोर की अफवाह फैल गई थी. यहां लोगों ने समझदारी दिखाई और महिला के साथ मारपीट नहीं की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को पकड़कर जांच की तो महिला विक्षिप्त निकली।
अब तक के मामलों और जांच में अक्सर ऐसे लोगों की पिटाई शामिल होती है जिनका मानसिक स्वास्थ्य खराब है और जो पागल हैं। इस मामले में पुलिस ने अपील की है कि आम लोग कानून अपने हाथ में न लें. एसडीपीओ ने कहा है कि बच्चा चोरी की आशंका होने पर भी किसी की पिटाई न करें. इसके अलावा अगर आपको ऐसी कोई सूचना मिले तो पुलिस को सूचना दें, अफवाह न फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई|