Bihar:
मोतिहारी में एक युवती के साथ गैंगरेप हुआ है। मुरगी फार्म में शुक्रवार की रात 4 युवकों ने एक युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया 9 अप्रैल (Saturday) की शाम पीड़िता घायल अवस्था में घर पहुंची। इसके बाद परिजनों को उन्हीं की भाषा में पूरी जानकारी दी गई। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रक्सौल थाने में प्राथमिकी {FIR} दर्ज करायी है |
गूंगी महिला का बलात्कार
बिहार के मोतिहारी में एक गूंगी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है, रक्सौल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात चार युवकों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, पीड़िता की शिनाख्त के बाद पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने आपबीती सुनाई
जानकारी के अनुसार रक्सौल थाना क्षेत्र के सैनिक रोड स्थित अरमान चिकन सेंटर की ओर एक गूंगी महिला जा रही थी, इस दौरान चार युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई। इससे महिला के चेहरे से लेकर शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। पीड़िता अपने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई तो उसके पिता ने रक्सौल थाने में प्राथमिकी F.I.R दर्ज करायी |
जिसके आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चिकन फार्म के संचालक अरमान, कार्यरत कर्मचारी, एकबाल और परसा नेपाल निवासी, नूर होदा सहित अन्य।