Bihar: में बिजली गिरने से 6 की मौत, पत्नी ने नशे में धुत पति को सीतामढ़ी भेजा जेल

6 dead due to lightning, wife sent drunken husband to jail in Sitamarhi

Patna Bihar के विभिन्न जिलों में मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई, इस बारिश के दौरान कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी, आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार मधेपुरा वैशाली और अररिया में एक-एक, दरभंगा में तीन और बेगूसराय में दो लोगों की मौत हुई है, CM नीतीश कुमार ने तत्काल सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया|

भागलपुर से 17 टन रेलवे ट्रैक चुराने वाला नोएडा से गिरफ्तार

Bihar के भागलपुर जिले के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने Noida के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, Policce ने दी यह जानकारी पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति ने 9 May को अपने साथियों के साथ मिलकर भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास से करीब 17 टन रेलवे लोहे की चोरी कर ली थी, Police के मुताबिक (RPF) उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गई है।

मुजफ्फरपुर में अवैध रूप से चल रहे 43 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील कर दिया गया है

Bihar Muzaffarpur जिले में लिंगानुपात में लगातार गिरावट के बाद प्रशासन हरकत में आया है, इसके लिए अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेटरों को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, इसी कड़ी में प्रशासन स्वास्थ्य विभाग व Police की टीम ने जिले से लेकर प्रखंडों तक ताबड़तोड़ छापेमारी की, प्रभारी जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के आदेश पर जिले में 73 जगहों पर जांच की गई, इस दौरान बिना पंजीयन व मानकों के विपरीत चल रहे 43 संस्थानों को सील कर दिया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *