कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी यूपीए Police कांस्टेबल का शव उसके घर से बरामद किया गया, Police ने मौके से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किया है, Police हत्या और आत्महत्या समेत तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि वह घर में अकेला था, उनका परिवार Varanasi में रहता है, बच्चे भी वाराणसी में रहकर पढ़ते हैं।
फुटपाथ के दुकानदारों ने डीएम से रोजी बचाने की गुहार लगाई
औरंगाबाद के हसपुरा के फुटपाथ दुकानदारों ने जिले के DM से अपनी रोजी-रोटी बचाने की गुहार लगाई है, इसको लेकर मंगलवार को हसपुरा से औरंगाबाद आकर फुटपाथी दुकानदारों ने DM सुहर्ष भगत को आवेदन दिया, फुटपाथ दुकानदारों ने बताया कि ये सभी हसपुरा प्रखंड कार्यालय के पास छोटी-छोटी दुकानें चलाते रहे हैं, अब उन्हें बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है।
अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
रोहतास में अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही एक महिला को प्रशासन की टीम ने घेर लिया, इस दौरान महिला कैंची से खुदकुशी करने की कोशिश करने लगी, तभी अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रहीं डेहरी की CO अनामिका कुमारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर उक्त महिला के हाथ से कैंची छीन ली, बाद में महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को फिर काबू में किया,बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर दो मकानों को तोड़कर कब्जा मुक्त कराया गया।