West Champaran के प्रत्येक प्रखंड में दो-दो School में Aadhar केंद्र स्थापित किये जायेंगे। block wise School का चयन कर लिया गया है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने सभी संबंधित School के प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश जारी किया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा प्रत्येक Block में दो Aadhar
जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने कहा कि प्रत्येक Block में दो-दो Aadhar किट उपलब्ध कराया जाइएगा यह काम बहुत तेजी से किया जा रहा है, जल्द ही आपको इसका लाभ मिलेगा। प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो साधन संपन्न Higher Secondary Schools का चयन किया गया है। इनमें से प्रत्येक कर्मचारी का Mobile नंबर उपलब्ध कराया जाए।
Bettiah शहर में किस School का चयन किया गया
Bettiah शहर की बात करें तो शहर में Aadhar केंद्र के लिए Bipin Higher Secondary Schools और Amna Urdu Higher Secondary Schools का चयन किया गया है। स्कूलों में आधार केंद्र बनने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी। अब आसानी से लोग अपना Aadhar Card बनवा सकेंगे या उसमें सुधार करा सकेंगे।