बेतिया पश्चिम चंपारण जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली का गलत इस्तेमाल करने वाले 10 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
बिजली विभाग के कनयी अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से बिजली जलाने के मामले में पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव निवासी शेख अब्दुल बारी का पुत्र रुस्तम अली, भाड़भाड़वा गांव निवासी मोहम्मद मंजूर आलम के पुत्र जहांगीर आलम, मंझरिया गांव निवासी धक्कड़ राम का पुत्र श्रवन राम, श्रवण राम के पुत्र हीरामन राम एवं रतन महतो का पुत्र विंध्याचल महतो , बलिरामपुर गांव निवासी अदालत मियां के पुत्र अब्दुल गफूर, मुखागदी के पुत्र तेजामुल गद्दी, महुअवा गांव निवासी चौखट साह के पुत्र गणेश साह, परसा गांव निवासी नगीना साह के पुत्र प्रेम साह तथा शेख उल्फान के पुत्र शेख बशीर के विरोध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उनके घर से बिजली के तार को जब्त कर लिया गया है। वहीं इस मामले में पुरुषोत्तमपुर थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार ने कहा कि मामले में बिजली विभाग के कनयी अभियंता अजीत कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।