Author: Zishan

  • Bettiah News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी दोनों पक्षों से 6 लोग हुए घायल पुलिस जुटी जांच में

    Bettiah News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी दोनों पक्षों से 6 लोग हुए घायल पुलिस जुटी जांच में

    Bettiah में 3 दशक से चल रहे जमीनी विवाद पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं सभी घायलों को इलाज के लिए बेतिया Government Medical College Hospital में भर्ती कराया गया है।

    घटना जिले के नौतन थाना और जगदीशपुर ओपी थाना के सीमावर्ती क्षेत्र गहिरी गम्हरिया गांव की है, घटना की सूचना मिलते ही नौतन, जगदीशपुर थाने की पुलिस तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी।

    आधा दर्जन लोग हुए घायल

    घायलों का इलाज GMCH बेतिया में चल रहा है, जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है Pulice इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर व जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजू मिश्रा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं।

    गम्हरिया गांव के किशोरी साह और काशी शर्मा के बीच पिछले तीन दशक से जमीन विवाद चल रहा है, पिछले दो दिनों से जमीन पर कब्जा करने के लिए हथियारों के साथ रस्साकशी चल रही थी।

    जमीन पर कब्जा करने के लिए फायरिंग की

    सोमवार को दोनों पक्ष अपने समर्थकों के साथ जमीन पर कब्जा करने के लिए हथियार से लैस होकर पहुंचे थे इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें अजय शर्मा, विधार्थी शर्मा, प्रदीप राम और किस्मती देवी नंदकिशोर प्रसाद, नितेश कुमार गोली लगने से घायल हो गये।

    फायरिंग की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई, कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

  • Bettiah News: बेतिया मेडिकल कॉलेज में दो घंटे लाइट कटी मोबाइल टॉर्च के सहारे ओपीडी मई हुआ इलाज गर्मी से परेशान दिखे मरीज

    Bettiah News: बेतिया मेडिकल कॉलेज में दो घंटे लाइट कटी मोबाइल टॉर्च के सहारे ओपीडी मई हुआ इलाज गर्मी से परेशान दिखे मरीज

    पश्चिम चंपारण जिले के सबसे बड़े Government Medical College Hospital की कुव्यवस्था को उजागर करती यह तस्वीर ओपीडी की है, जहां लगभग हर दिन घंटों बिजली नहीं रहती है, जिसके कारण Doctor मोबाइल टॉर्च के सहारे ही मरीजों को देखते हैं और दवा लिखते हैं।

    भीषण गर्मी से मरीज और डॉक्टर दोनों परेशान हैं, सरकार व स्वास्थ्य विभाग बेहतर सुविधाएं देने का दावा करती है, लेकिन गांधी की धरती पर सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

    मरीज कई जिलों से आते हैं

    बेतिया Medical College Hospital में सिर्फ पश्चिमी चंपारण जिले के ही नहीं बल्कि मोतिहारी,गोपालगंज से भी लोग इलाज कराने आते है।

    अस्पताल की भीड़ को देख कर समझा जा सकता है कि सरकारी व्यवस्था पर अब भी लोगों को अधिक भरोसा है। लेकिन यहां आने पर मरीजों को कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ता है। जिस कारण इलाज कराने पहुंचने वाले लोगों को मायूसी हाथ लगती है।

    सोमवार सुबह से ही में लोगों की भीड़ ओपीडी उमड़ने लगी। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और Gopalgunj से सैकड़ों लोग इलाज के लिए आये थे, इसी बीच दोपहर में अचानक जीएमसीएच की ओपीडी की लाइट गुल हो गयी।

    नहीं है 2 घंटे से लाइट

    करीब 1 घंटे तक लाइट नहीं आई लेकिन अस्पताल प्रशासन ने जनरेटर तक नहीं चलाया, जिससे इलाज कराने आये मरीज व उनके परिजन सहित चिकित्सक भी परेशान दिखे।

    GMCH में लौकरिया गांव से इलाज कराने आये मरीज अभिमन्यु कुमार ने बताया कि करीब 2 घंटे तक बिजली गुल रही इलाज के लिए पर्चा कटाना पड़ता है।

    हम इस गर्मी में करीब 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधक द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है, अस्पताल प्रबंधक मो सहनबाज ने बताया कि अस्पताल में पावर सब स्टेशन बनाने का काम चल रहा है, जिसके कारण दो से तीन घंटे तक अस्पताल की लाइट कटी रही।

  • Bettiah News: बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए बिजली काटने पर ग्रामीणों ने पकड़ा प्रेमी की पिटाई पर प्रेमिका लोगों से भिड़ गयी

    Bettiah News: बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए बिजली काटने पर ग्रामीणों ने पकड़ा प्रेमी की पिटाई पर प्रेमिका लोगों से भिड़ गयी

    बेतिया में एक लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए गांव की light ही काट देती थी, दोनों अँधेरे में मिलते होंगे, एक दिन गांव के लोगों ने दोनों को साथ मे पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने प्रेमी को बहुत मारा प्रेमिका अपने प्रेमी को बचाने के लिए उनलोगो के साथ भिड़ गई।

    पिटाई का तस्वीर सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को डंडे से पीट रहे हैं, छह से सात लोगों ने प्रेमी को घेर लिया है, और Girlfriend बार-बार उसका हाथ पकड़ रही है।

    वह लोगों से बहस करने लगती हैं, बताया जा रहा है कि पिटाई का तस्वीर वायरल होने के बाद आरोपी प्रेमी लड़की के गांव आया और पिटाई करने वालों के घर में तोड़फोड़ की पूरा मामला नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव का है, बाद में मामला थाने में सुलझ गया।

    अंधेरे में हो रही थी चोरियां निगरानी में पकड़ी गईं

    Girlfriend अपने Boyfriend से गांव में बिजली सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर से बिजली काटने को कहती थी, प्रेमी ट्रांसफार्मर में लगे एबी (एयर ब्रेक स्विच) स्विच को नीचे गिरा देता था, जिससे लाइट बंद हो जाती थी। फिर दोनों रात के अंधेरे में मिलते थे।

    इधर अंधेरे में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी थीं, जिसके बाद लोगों ने निगरानी शुरू कर दी, इसी बीच 14 जुलाई को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उन्होंने लड़के को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।

    पहले तो प्रेमी की खूब पिटाई की गई। फिर गांव के कुछ लोगों ने बीच बचाव कर प्रेमी जोड़े को छोड़ दिया इसके बाद 15 जुलाई की दोपहर तस्वीर सामने आने के बाद प्रेमी बौखला गया वह अपने दोस्तों के साथ लड़की के गांव के उन युवकों से बदला लेने गया था, जिन्होंने उसे पकड़कर पीटा था और वीडियो बनाया था

    दुराचारी के घर में तोड़फोड़ की

    इधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों को हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए।

    प्रेमी-प्रेमिका के परिजन थाने में दोनों की शादी कराने को राजी हो गये, हिरासत में लिए गए युवकों को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया। इधर, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है, दोनों परिवारों की सहमति पर छोड़ दिया गया।

  • West Champaran News: ननिहाल गई थी मां सोती हुई नाबालिग बेटी से किशोर ने किया दुष्कर्म कोर्ट ने सजा सुनाई 10 साल की

    West Champaran News: ननिहाल गई थी मां सोती हुई नाबालिग बेटी से किशोर ने किया दुष्कर्म कोर्ट ने सजा सुनाई 10 साल की

    अपर जिला West Champaran Crime सत्र न्यायाधीश प्रथम सह बाल न्यायालय के विशेष न्यायाधीश प्रमोद कुमार यादव ने किशोरी से Rape के मामले में नामजद किशोर को दोषी करार दिया है।

    गुरुवार को सजा के बिंदु पर बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने उसे 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी, इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी को आदेश दिया 20 हजार रुपये जुर्माना भी भरना है।

    अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम सह बाल न्यायालय के विशेष न्यायाधीश प्रमोद कुमार यादव ने किशोरी से दुष्कर्म मामले में नामजद किशोर को दोषी करार दिया।

    4 लाख रुपये भुगतान करने पढ़े

    गुरुवार को सजा के बिंदु पर बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने उसे दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी, इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी को बिस हजार रुपये जुर्माना भी भरने का आदेश दिया, जुर्माने की राशि पीड़िता को दी जायेगी।

    न्यायाधीश ने पीड़िता को बिहार प्रतिशोध योजना के तहत चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का भी आदेश दिया है, अपर लोक अभियोजक गोविंद प्रसाद यादव ने बताया कि घटना 26 जनवरी 2018 की है।

    लड़की की चीख सुन लोग इकट्ठा हो गए

    लड़की की मां अपने मायके गयी हुई थी, किशोरी रात में खाना खाकर घर में सो रही थी। इसी क्रम में किशोर चुपके से कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया, इसी बीच किशोरी के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए तो किशोरी वहां से भाग गई।

    घायल अवस्था में पीड़िता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जब पीड़िता की मां अपने मायके से आई तो उसकी बेटी ने पूरी बात बताई, मां की ओर से किशोर के खिलाफ नवलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाया।

  • Murder Case : धारदार हथियार से किसान की हत्या मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को लोगों ने पकड़कर यूपी पुलिस मे दिया

    Murder Case : धारदार हथियार से किसान की हत्या मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को लोगों ने पकड़कर यूपी पुलिस मे दिया

    श्रीनगर थाना क्षेत्र के अलपहा बैजुबा सरेह में धान की जुताई कर रहे किसान रूपम कुशवाहा (55) की गुरुवार की शाम धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी, रूपम के पेट, पैर, हाथ, छाती और गर्दन समेत 9 जगहों पर घाव के निशान मिले हैं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 

    इस मामले में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर कुशीनगर Up के तरेया सुजान थाने की पुलिस को सौंप दिया, श्रीनगर थाने की पुलिस गिरफ्तार युवक को लाने के लिए कुशीनगर रवाना हो गयी, गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। 

    यूपी पुलिस युवक को लेकर कुशीनगर पहुंची

    बताया जाता है कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के बैजुआ पंचायत निवासी रूपम अपने पूरे परिवार के साथ करीब 30 साल से कुशवाहा नदी के कटाव के कारण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के भगवानपुर में रहते थे, दोनों गांवों की दूरी करीब चार किलोमीटर है।

    मृतक के बड़े भाई सुपन कुशवाहा ने बताया कि पैतृक गांव अलपहा में उनकी दस कट्ठा जमीन है। गुरुवार को रूपम साइकिल से भगवानपुर से अलपहा के लिए निकली थी, यहां आकर वह अपने खेत में सोहनी कर रहा था। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।

    एक ग्रामीण ने युवक को हमला करते हुए देख लिया

    उन्होंने बताया कि खेत के पास से गुजर रहे एक ग्रामीण ने सुगन नाम के युवक को रूपम पर धारदार हथियार से हमला करते देखा, शोर मचाने पर सुगन भाग गया। बाद में ग्रामीणों ने सुगन को पकड़कर तरेया सुजान थाने की पुलिस को सौंप दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।

    सूचना मिलने पर वे भगवानपुर से अलपहा पहुंचे, मृतक के भाई ने बताया कि रूपम कुशवाहा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, उसके दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है।

    श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि एक युवक को पकड़कर यूपी के तरेया सुजान थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है, युवक को श्रीनगर लाने के लिए पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है। पूछताछ के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

  • West Champaran News: सास-ससुर इलाज के लिए बाहर पति विदेश में 27 साल की महिला फंदे से लटकी मिली

    West Champaran News: सास-ससुर इलाज के लिए बाहर पति विदेश में 27 साल की महिला फंदे से लटकी मिली

    थाना क्षेत्र के धोबनी धरमपुर पंचायत के धरमपुर गांव के Ward No 4 में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला है, साठी पुलिस ने शुक्रवार को दुपट्टे से लटकते शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

    घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिये जाने के बाद थानाध्यक्ष उदय कुमार, इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह, पीएसआई जीतेन्द्र कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी, पुलिस ने घर के धरान (छत रखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बांस) से नीचे दुपट्टे से लटके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    गायब 3 बच्चे

    मृतक की पहचान धर्मपुर निवासी श्याम सागर शर्मा की पत्नी सविता देवी (25 वर्ष) के रूप में की गयी है, थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मौके से गले में लटका दुपट्टा और मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

    परिजनों की ओर से अब तक आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस घटना के हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है, घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

    27 साल की महिला ने लगाई फांसी

    कि यह हत्या है या आत्महत्या. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा मृतक के पिता प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि सविता की शादी 2016 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।

    पति श्याम सागर शर्मा करीब एक माह के लिए विदेश कमाने गये हैं, वहीं, सविता 13 जुलाई गुरुवार की दोपहर बेतिया मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सनसरैया से अपने ससुराल धर्मपुर गयी थी, उसकी 3 साल की एक बच्ची है, जिसका नाम पायल कुमारी है।

  • Bettiah Bihar News: गूगल शीट से गायब 23 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया एक दिन की वेतन कटौती शिक्षकों का बेतिया में

    Bettiah Bihar News: गूगल शीट से गायब 23 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया एक दिन की वेतन कटौती शिक्षकों का बेतिया में

    Bettiah में गूगल सीट से अनाधिकृत रूप से ना रहने वाले 23 शिक्षको जांच के घेरे में आ गए। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने सभी गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है, Google Seet में सभी शिक्षक गायब मिले।

    इनमें बगहा दो प्रखंड के High School वाल्मिकीनगर की शिक्षिका शिखा कुमारी, प्राथमिक School बरवा के Teacher विनोद पंडित, प्राथमिक विद्यालय बोरवल बिन टोली के प्रिंस कुमार प्रभाकर, प्राथमिक विद्यालय गुरविलया के युधिष्ठिर कुमार, प्राथमिक विद्यालय हरहवा टोला के मनीषचंद्र मिश्र शामिल हैं।

    शिक्षकों का नाम गूगल शीट से गायब

    भितहां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बलुआ के अंकित कुमार, चनपटिया के राजकीय बुनियादी विद्यालय वृन्दावन बालक के सुरेंद्र प्रसाद, मध्य विद्यालय हाताटोला बालक के अशरफ अली, नरकटियागंज प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय सोनासती के संदीप कुमार रोशन, नौतन प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय बरोरिया धूमनगर के सुनील कुमार सिंह शामिल हैं।

    इसके अलावा रामनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय हरिनगर के आदित्य कुमार सिंह,Maharani Janaki Kuar High School चमुआ के नेसार अहमद, कर्मवीर मौर्य, प्राथमिक विद्यालय बड़गांव की अभिलाषा प्रियदर्शिनी, प्राथमिक विद्यालय कोट बंजरिया की मेनका कुमारी शामिल हैं।

    SSRS High School गोबरहिया दोन के डॉ. शंभू राय, दो धर्मेंद्र कुमार, सिकटा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनकुटवा के शिक्षक चंदन कुमार, बैरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूजहां पटजिरवा के डॉ. शंभू राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अवलीन लाजर विद्यालय।

    कार्रवाई होगी

    मझौलिया प्रखंड के जोकटिया कोइरी टोला की रिमझिम कुमारी, नरकटियागंज के मदरसा रमतुल बनात साजिया सामी और बगहा दो प्रसाह मध्य विद्यालय, नारायणपुर घाट के शिक्षक विकास कुमार का एक दिन का वेतन काटा गया है।

    मांगे गए स्पष्टीकरण में डीईओ ने कहा है कि शिक्षकों की अनुपस्थिति अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करना, मनमानी करना, कार्य के प्रति लापरवाही, सरकारी कार्यों में असहयोग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करना तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जायेगी।

  • West Champaran News: बेतिया में बीजेपी श्री संजय जयसवाल के चाचा भतीजा पर तंज कहा तेजस्वी यादव आदतन अपराधी हैं

    West Champaran News: बेतिया में बीजेपी श्री संजय जयसवाल के चाचा भतीजा पर तंज कहा तेजस्वी यादव आदतन अपराधी हैं

    जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव के खिलाफ CBI ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इसके बाद लालू परिवार ने तेजस्वी यादव को निर्दोष बताया है। इस पर BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने हमला बोला है।

    Dr Sanjay Jaiswal ने शनिवार को Bettiah Hospital Road स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री Tejashvi Yadav आदतन अपराधी हैं, उनको प्रेस में जाने से रोका किसने है, अगर वह कहते हैं कि आरोप पत्र गलत है।

    तेजस्वी यादव को सजा मिलेगी

    तो उनको ऐसा कहना चाहिए बिहार की जनता को प्रेस में आकर बताना चाहिए कि चार्जशीट में क्या गलतियां हैं, वह एक शब्द भी नहीं बोलता, क्योंकि वह हर तरह से बच्चा था। एक साजिश के तहत पूरी एजेंसी खरीद ली जब उन्होंने न्यू फ्रेंच कॉलोनी में 4 लाख रुपये में 4 मंजिला घर खरीदा तो उस वक्त वह बलिक थे।

    सांसद जयसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव आदत से मजबूर हैं, वह 2 नंबर का काम कभी बंद नहीं कर सकते। वह आदतन अपराधी है।

    इतनी सारी सीख लेने के बाद चारा घोटाले में 4 बार जेल जाने के बाद पिता ने फिर फर्जी कंपनी खरीदी, 4 लाख रुपए में चार मंजिला मकान खरीदा। उन्हें इस बारे में जनता को बताना चाहिए था हर बार वह कहता है कि मुझे फंसाया जा रहा है।

    चाचा-भतीजे की जोड़ी पर तनाव

    प्रेस के सामने आएं और बताएं कि चार्जशीट में गलत क्या है, उन्हें बताना चाहिए कि जब न्यू फ्रेंच कॉलोनी में 4 लाख रुपये में जमीन खरीदी गयी तो निदेशक वहां नहीं थे।

    उन्होंने कहा कि आप जो भी अपराध करेंगे, आपको उसकी सजा मिलेगी, तेजस्वी यादव ने जो अपराध किया है उसकी सजा उन्हें मिलेगी, इस तरह चाचा-भतीजा की जोड़ी पूरे बिहार को बर्बाद करने में लगी है, बिहार की जनता इसे सजा भी देगी।

  • bettiah news: कोचिंग जा रही 7 छात्राओं को बोलेरो से उड़ाया बेतिया में पहले एक को टक्कर मारी, 20 फीट घसीटते हुए बाकी को रौंदा

    bettiah news: कोचिंग जा रही 7 छात्राओं को बोलेरो से उड़ाया बेतिया में पहले एक को टक्कर मारी, 20 फीट घसीटते हुए बाकी को रौंदा

    बेतिया में कोचिंग जा रही 7 छात्राओं समेत 8 लोगों को बोलेरो ने उड़ा दिया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि छात्राएं साइकिल से जा रही हैं।

    बोलेरो चालक ने सबसे पहले पीछे चल रही छात्रा को उड़ा दिया। छात्रा कार के बोनट पर गिर पड़ी। बोलेरो का चालक उसे 20 फीट तक घसीटता ले गया और आगे चल रही छात्राओं को रौंद डाला।

    सड़क पर चल रहा व्यक्ति भी बोलेरो की चपेट में आ जाता है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा बेतिया-लौरिया नेशनल हाईवे पर हीरो बाइक एजेंसी के पास हुआ।

    बारातियों को छोड़ बोलेरो वापस लौट रहा था। इसके फ्रंट शीशे पर दूल्हा-दुल्हन के नाम वाला एक पैम्फलेट चिपकाया गया था। घटना के वक्त बोलेरो में चालक के अलावा कोई नहीं था।

    अब इन तस्वीरों में हादसा समझिए…

    हादसे की सूचना पर पहुंची लौरिया थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पहले लौरिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने 6 छात्राओं की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया के जीएमसीएच रेफर कर दिया है।

    लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि घायल सभी छात्राओं की उम्र 15 वर्ष है। घायलों में बसवरिया गर्व टोला गांव निवासी हरेंद्र यादव की पुत्री पूजा कुमारी, संजय महतो की पुत्री ममता कुमारी, हीरालाल शर्मा की पुत्री अंजलि कुमारी शामिल हैं।

    6 छात्राओं का GMCH बेतिया में चल रहा इलाज

    इनके साथ ही छोटे लाल महतो पुत्री अहिना कुमारी, शत्रुघ्न प्रसाद पुत्री संध्या कुमारी, ध्रुव प्रसाद पुत्री छोटी कुमारी, उपेन्द्र प्रसाद पुत्री निर्मला कुमारी व लौरिया नौका टोला निवासी 40 वर्षीय बृजेश पटेल शामिल हैं।

    लौरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी छात्राएं 10वीं की छात्रा हैं। वह अपने घर से कोचिंग के लिए लौरिया जा रही थी। पुलिस ने मौके से बोलेरो को जब्त कर लिया है

    बोलेरो का चालक जुबैद मियां (55) चौतरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वे बारात लेकर सुगौली गए थे। घटना बारात से लौटते समय हुई। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेजा जाएगा।

  • bihar murder case: बगहा में जेठ-भावों बुजुर्ग को चाकू मारकर हत्या लोग दे रहे साइको-सीरियल किलर का नाम

    bihar murder case: बगहा में जेठ-भावों बुजुर्ग को चाकू मारकर हत्या लोग दे रहे साइको-सीरियल किलर का नाम

    बगहा के धन्हा में बुजुर्ग देवर और भाइयों की हत्या कर दी गई है। सोमवार की देर रात दोनों की चाकू से मरकर हत्या कर दी गई। घटना धनहा थाने के मुसहरी बैरा बाजार की है।

    10 दिन पहले इसी गांव में 60 वर्षीय एक व्यक्ति के सिर पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी। लोग इसके पीछे किसी साइको सीरियल किलर की आशंका जताते रहे।

    मृतकों की पहचान मुसहरी बैरा बाजार निवासी पेहवारी यादव (90) और झालारी देवी (75) के रूप में हुई है। रात को दोनों सो रहे थे, तभी करीब 11:30 बजे किसी ने दोनों की हत्या कर दी।

    धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों हत्याएं धारदार हथियार से की गई हैं। इससे पहले भी मारे गए व्यक्ति के सिर पर भी धारदार हथियार से वार किया गया था।

    10 दिन पहले एक और बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी

    पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। लोगों की मानें तो जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है। लक्ष्मी यादव पर 10 दिन पहले हमला हुआ था, जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

    उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। ऐसे में इन हत्याओं के पीछे साइको किलर या सीरियल किलर का हाथ होने की बात कही जा रही है. लोगों की मानें तो तीनों की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। साथ ही तीनों बुजुर्ग थे।

    महिला के पास बच्चे भी सोए थे

    मृतक महिला के पोते प्रभु यादव ने बताया कि महिला के पास तीन बच्चे सो रहे थे। हत्यारों ने बच्चों के साथ कुछ नहीं किया। जो बच्चे सो रहे थे उनमें छोटे (1) बच्चे (11) अनसुने (12) थे, लेकिन उन्हें कातिल ने खरोंच तक नहीं लगाई।

    वही 500 मीटर की दूरी पर जेठ और भावों भी सो रहे थे

    गर्मी ज्यादा होने के कारण महिला घर के बाहर सो गई। वही शख्स घर से 500 मीटर दूर नहाने में सो रहा था। परिजनों के मुताबिक रात साढ़े 11 बजे महिला चीखने-चिल्लाने लगी. महिला की आवाज पर लोग बाहर निकले तो उसके खून बह रहा था। आसपास कोई नहीं था।