BSEB 10th Topper: बिहार बोर्ड मैट्रिक की थर्ड टॉपर बनी बेतिया की भावना कुमारी झा, बोली- आगे IAS बनकर करूंगी देश की सेवा

bettiah-bhavna-kumari-jha-became-the-third-topper-of-bihar-board-matriculation-result-2023

बिहार बोर्ड ने 31 मार्च 2023 को मैट्रिक का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की। बेतिया जिला के योगपट्टी प्रखंड क्षेत्र के डोनवार पंचायत की भावना कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 484 अंक लाकर बिहार भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

बेतिया की भावना ने मैट्रिक परीक्षा 2023 में तीसरा स्थान हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। टॉप करने पर भावना ने बताया कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। वहीं, इस बार भी बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2023 में टॉप टेन की सूची में बेटियों की संख्या ज्यादा है।

ओझवलिया गांव निवासी राकेश झा की बेटी भावना ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इससे भावना का पूरा परिवार बेहद खुश है। परिवार वालों को भावना पर गर्व है। भावना के पिता राकेश झा चीनी मिल में मजदूर हैं। भावना कुमारी ने बताया कि वह परिणाम से बहुत खुश हैं और भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होना उनका सपना है।

वहीं इस मौके पर भावना के पिता राकेश झा ने कहा कि उनकी बेटी ने मैट्रिक बोर्ड में पूरे बिहार में टॉपर सूची में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

भावना ने कहा- आईएएस बनकर देश की सेवा करूंगी

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार बेतिया जिले के योगपट्टी प्रखंड की डोनवार पंचायत के ओझवलिया गांव निवासी राकेश झा की 15 वर्षीय बेटी भावना कुमारी ने बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है. भावना ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं।

उसके पिता एक चीनी कारखाने में मजदूर हैं। और मां नीरू देवी ग्रहण हैं। भावना ने बताया कि उसने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल उत्रामित माध्यमिक विद्यालय डोनवार से पढ़ाई की है. वह आगे की पढ़ाई के बाद आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं।

मैंने समय नहीं, पिता का चेहरा देखकर पढ़ाई की है

भावना ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने माता-पिता, भाई, बहन और टीचर के चेहरे पर खुशी देखकर बहुत खुश हूं। मैं पूरे बिहार में थर्ड टॉपर आया हूं। इसका सारा श्रेय मेरे अपने माता-पिता और गुरुजनों को जाता है। मेरे पिता एक मजदूर होने के बावजूद हमेशा मुझे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे।

भावना ने बताया कि वह समय नहीं था बल्कि उसने अपने पिता का चेहरा देखकर पढ़ाई की थी। जिसके चलते आज वह बिहार में थर्ड टॉपर आई है।

भावना ने बताया कि उसकी तीन बहनें और एक भाई है। भावना बहनों में सबसे छोटी हैं, उसके बाद 8 साल का छोटा भाई है। उनके पिता ने उन्हें हमेशा एक बेटे की तरह लाड़-प्यार दिया और पढ़ाया लिखाया, जिसका नतीजा है कि आज उनके दरवाजे पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बिहार बोर्ड दसवीं परीक्षा 2023 में लड़कियों ने ही मारी बाजी

आपको बता दें कि बेतिया की योगपट्टी आपराधिक घटनाओं के चलते सुर्खियों में रहती थी, लेकिन भावना ने अपनी पढ़ाई के दम पर शिक्षा के क्षेत्र में योगपट्टी का नाम रोशन कर इस क्षेत्र को एक नई पहचान दी है. वहीं, 21 मार्च को बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट आया था. 12वीं के रिजल्ट के सभी स्ट्रीम में सिर्फ लड़कियों ने बाजी मारी थी।

इंटर के साथ मैट्रिक में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉपर्स के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि और लैपटॉप आदि देने की घोषणा की गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *