बेतिया के क्षेत्र में 1600 युवाओं को 28 सितंबर को नौकरी मिलेगी. डीएम कुंदन कुमार के निर्देश के आलोक में आगामी 28 सितंबर को थरूहट क्षेत्र के बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़ उच्च विद्यालय परिसर के समीप जॉब कैम्प का आयोजन किया है. इस जॉब कैम्प के माध्यम से बेतिया थरूहट क्षेत्र के 1600 से भी ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा. जॉब कैम्प में बैंकिंग सेक्टर, मैनुफैक्चरिंकग फुटवेयर, सिक्यूरिटी ई-कॉमर्स,
आदि से संबंधित 06 नियोजक कंपनियां भाग ले रही हैं. बेतिया के थरूहट क्षेत्र में जॉब कैम्प का आयोजन होने से युवाओं को कई तरह की परेशानियों से सामना नहीं करना पड़ेगा। Bihar Job Vacancy in Bettiah…
Bihar Job Vacancy : जिला प्रशासन कराएगी उपलब्ध रोजगार
बेतिया के थरूहट क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. बेतिया थरूहट क्षेत्र के ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विस्तृत कार्ययोजना तैयार किया गया है. बेतिया थरूहट क्षेत्र में इस प्रकार के जॉब कैम्प नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे और बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
सफलतापूर्वक जॉब कैम्प के आयोजन को लेकर जिला नियोजनालय एवं जीविका समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहे हैं तथा इस कार्य में एमजीएनएफ भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
Bihar Job Vacancy : सुबह के 10 बजे से होगी रजिस्ट्रेशन
जिला के नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया के सफलतापूर्वक जॉब कैम्प को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. उक्त जॉब कैंप में सुबह के 10.00 बजे से दोपहर 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा आदि जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक, वालकारू इंटरनेशनल प्रा लि, डीएसइटीएस, कम्पलीट रिसोर्स प्रा लि, समृद्धि इण्डस्ट्रीयल सर्विस प्रा लि, स्कील कॉनेक्ट प्रा लि, ओवरड्राइव इलेक्ट्रोनिक प्रा लि, संदेन विकास, टाटा इलेक्ट्रोनिक्स प्रा लि द्वारा सीओ (सेल्स जॉब), सीएसओ (डेस्क जॉब), आरओ-एमबी (सेल्स जॉब), ट्रेनी मशीन हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, ट्रेनी मशीन हेल्पर, ट्रेनर, टेक्नीशियन, हेल्पर, प्रोडक्शन ट्रेनी आदि पदों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।