ऑनलाइन मॉनिटरिंग में ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान की गई है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग में सबकुछ साफ नजर आ रहा है। कनेक्शन की खपत और बिजली चोरी की हर गतिविधि को रिकॉर्ड किया जा रहा है।
शहर में बिजली की कम खपत वाले उपभोक्ता विभाग के राडार पर हैं। मकान तीन मंजिल का है और बिजली की खपत मात्र बीस यूनिट है, यह बात विभाग की समझ से बाहर है।
कई उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके घरों में एक से डेढ़ टन का एसी लगा हुआ है। यह हर दिन इस्तेमाल हो रहा है और बिजली का बिल महज 50 यूनिट है। विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
bihar में बिजली चोरी करने वाले को पकड़ने के लिए बनी टीम
ऑनलाइन मॉनिटरिंग में ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान की गई है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग में सबकुछ साफ नजर आ रहा है। बिजली के कनेक्शन, खपत और चोरी की हर गतिविधि को रिकॉर्ड किया जा रहा है।
विभाग के एसडीओ सुशील कुमार ने कहा कि आधुनिक युग में खासकर शहर में 20 यूनिट से कम बिजली की खपत संभव नहीं है. इतना कम बिल इस बात का सबूत है कि बिजली चोरी हो रही है।
ऐसे करीब 2830 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। छापेमारी टीम शून्य से 50 यूनिट तक खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं के घरों का दौरा करेगी. मीटर और कनेक्शन की जांच की जाएगी।
अभी तक 74 घरो के खिलाफ हुई कार्रवाई
विभाग का मानना है कि ऐसे घरों में अक्सर बायपास कनेक्शन की संभावना बनी रहती है। दोषी पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह काम इसी महीने से शुरू हो जाएगा।
बता दें कि शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। आए दिन अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जा रही है। अब तक शहरी क्षेत्र में कुल 74 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। नगर व मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लाखों रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
बिजली विभाग शहर में 50 यूनिट से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं की जांच करेगा। उनकी सूची भी तैयार की जा रही है। जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हर ऐसे उपभोक्ता की जांच की जाएगी, जिनकी बिजली खपत हर महीने 50 यूनिट से कम है।
उन्होंने बताया कि आधे एचपी की एक मोटर, दो पंखे और नौ-नौ वाट के पांच सीएफएल बल्ब के इस्तेमाल पर हर महीने कम से कम 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत होती है। एक एसी के मामले में यह खपत 500 से 700 यूनिट प्रति माह हो सकती है। अब तक ऐसे करीब 100 घरों का निरीक्षण किया जा चुका है। दर्जनों लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह अभियान जारी है।