Bettiah में गूगल सीट से अनाधिकृत रूप से ना रहने वाले 23 शिक्षको जांच के घेरे में आ गए। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने सभी गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है, Google Seet में सभी शिक्षक गायब मिले।
इनमें बगहा दो प्रखंड के High School वाल्मिकीनगर की शिक्षिका शिखा कुमारी, प्राथमिक School बरवा के Teacher विनोद पंडित, प्राथमिक विद्यालय बोरवल बिन टोली के प्रिंस कुमार प्रभाकर, प्राथमिक विद्यालय गुरविलया के युधिष्ठिर कुमार, प्राथमिक विद्यालय हरहवा टोला के मनीषचंद्र मिश्र शामिल हैं।
शिक्षकों का नाम गूगल शीट से गायब
भितहां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बलुआ के अंकित कुमार, चनपटिया के राजकीय बुनियादी विद्यालय वृन्दावन बालक के सुरेंद्र प्रसाद, मध्य विद्यालय हाताटोला बालक के अशरफ अली, नरकटियागंज प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय सोनासती के संदीप कुमार रोशन, नौतन प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय बरोरिया धूमनगर के सुनील कुमार सिंह शामिल हैं।
इसके अलावा रामनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय हरिनगर के आदित्य कुमार सिंह,Maharani Janaki Kuar High School चमुआ के नेसार अहमद, कर्मवीर मौर्य, प्राथमिक विद्यालय बड़गांव की अभिलाषा प्रियदर्शिनी, प्राथमिक विद्यालय कोट बंजरिया की मेनका कुमारी शामिल हैं।
SSRS High School गोबरहिया दोन के डॉ. शंभू राय, दो धर्मेंद्र कुमार, सिकटा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनकुटवा के शिक्षक चंदन कुमार, बैरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूजहां पटजिरवा के डॉ. शंभू राय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अवलीन लाजर विद्यालय।
कार्रवाई होगी
मझौलिया प्रखंड के जोकटिया कोइरी टोला की रिमझिम कुमारी, नरकटियागंज के मदरसा रमतुल बनात साजिया सामी और बगहा दो प्रसाह मध्य विद्यालय, नारायणपुर घाट के शिक्षक विकास कुमार का एक दिन का वेतन काटा गया है।
मांगे गए स्पष्टीकरण में डीईओ ने कहा है कि शिक्षकों की अनुपस्थिति अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करना, मनमानी करना, कार्य के प्रति लापरवाही, सरकारी कार्यों में असहयोग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करना तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जायेगी।