Bettiah में 3 दशक से चल रहे जमीनी विवाद पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं सभी घायलों को इलाज के लिए बेतिया Government Medical College Hospital में भर्ती कराया गया है।
घटना जिले के नौतन थाना और जगदीशपुर ओपी थाना के सीमावर्ती क्षेत्र गहिरी गम्हरिया गांव की है, घटना की सूचना मिलते ही नौतन, जगदीशपुर थाने की पुलिस तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी।
आधा दर्जन लोग हुए घायल
घायलों का इलाज GMCH बेतिया में चल रहा है, जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है Pulice इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर व जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजू मिश्रा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं।
गम्हरिया गांव के किशोरी साह और काशी शर्मा के बीच पिछले तीन दशक से जमीन विवाद चल रहा है, पिछले दो दिनों से जमीन पर कब्जा करने के लिए हथियारों के साथ रस्साकशी चल रही थी।
जमीन पर कब्जा करने के लिए फायरिंग की
सोमवार को दोनों पक्ष अपने समर्थकों के साथ जमीन पर कब्जा करने के लिए हथियार से लैस होकर पहुंचे थे इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें अजय शर्मा, विधार्थी शर्मा, प्रदीप राम और किस्मती देवी नंदकिशोर प्रसाद, नितेश कुमार गोली लगने से घायल हो गये।
फायरिंग की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गई, कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।