Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार को पीएम के तौर पर कितने लोग पसंद करते हैं? सर्वे में हुआ ये बड़ा खुलासा

How many people like Nitish Kumar as PM, this big disclosure happened in the survey

Patna: लोकसभा Election को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है, Election को लेकर BJP के साथ महागठबंधन में शामिल सभी दल भी सक्रिय हो गए हैं, Bihar के CM नीतीश कुमार लगातार दौरा कर रहे हैं, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीते दिनों Delhi में CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, साथ ही नीतीश कुमार Delhi में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे थे, जहां एक अहम बैठक हुई थी|

सर्वे में नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल किस नंबर पर?

इस सर्वे में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी और Delhi के सीएम अरविंद केजरीवाल 4-4 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहे, इसके बाद अखिलेश यादव (3%), नीतीश कुमार (1%) और 18% लोगों ने दूसरों का नाम लिया। 2019 और 2023 के सर्वेक्षण के आंकड़े पीएम मोदी (44 से 43%) के लिए मामूली गिरावट दिखाते हैं।

क्या पीएम मोदी हैं लोगों की पहली पसंद?

दरअसल इस सर्वे में सवाल पूछा गया था कि अगर आज Election हो गए तो देश का PM कौन बनेगा? इस सर्वे में शामिल 43 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर आज चुनाव होते हैं तो PM पद के लिए नरेंद्र मोदी उनकी पहली पसंद होंगे, PM मोदी के बाद लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया, सर्वे में शामिल हुए 27 फीसदी लोगों ने कहा कि वे राहुल गांधी को देश के PM के रूप में देखना चाहते हैं|

इस सर्वे में शामिल करीब 43 फीसदी लोगों का कहना है कि BJP के नेतृत्व वाले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को तीसरा कार्यकाल भी जीतना चाहिए, जबकि 38 फीसदी इससे असहमत थे, करीब 40 फीसदी का कहना है कि अगर आज चुनाव हुए तो वे BJP को वोट देंगे, वहीं, 29 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को वोट देने की बात कही है|

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *