अपराधियों ने East Champaran जिले के हरसिद्धि के गायघाट चौक निवासी ग्रामीण पशु चिकित्सक डॉ. छोटेलाल प्रसाद उर्फ अच्छेलाल प्रसाद और चिरान मिल मालिक संजय सिंह से 10-10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है, शुक्रवार की देर रात घरों की दीवार पर पर्चे चिपकाकर रंगदारी की मांग की है|
रंगदारी की मांग को लेकर दोनों के परिजन दहशत में हैं, डॉ. छोटे लाल उज्जैन लोहियार के रहने वाले हैं, जबकि चिरान मिल मालिक संजय तुरकौलिया थाने के बधारवा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है|
दोनों गायघाट बाबा रोड में अपना मकान बनाकर रहते हैं, अरेराज DSP रंजन कुमार व SHO रविरंजन कुमार मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज से अपराधी की पहचान करने में जुटे हैं, रात करीब 1.30 बजे अपराधियों ने पोस्टर चिपका दिए।
CCTV में अपराधी का चेहरा कैद हो गया है
Police ने अपराधी की पहचान कर ली है, चिरान मिल मालिक संजय ने बताया कि वह सुबह गेट से बाहर निकले तो देखा कि पोस्टर चिपका हुआ है|
जिस पर MD Group के नाम से रंगदारी मांगी गई है, रंगदारी नहीं देने पर रंगदारी के साथ पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई है|