Lakhisarai News: हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई, पढ़ने में पिछड़े बच्चे समर कैंप में बेहतर होंगे

Injured died during treatment in the accident, backward children will be better in summer camp

लखीसराय: तेतरहाट थाना क्षेत्र के बाजार निवासी प्रकाश मोदी पिछले सप्ताह किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिनका इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा था, बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई, उसे Sadar Hospital लाया गया और तेतरहाट थाने की Police ने पोस्टमार्टम किया।

पढ़ने में पिछड़े बच्चे समर कैंप में बेहतर होंगे

लखीसराय: शिक्षा विभाग की पहल पर स्वयंसेवी संस्था प्रथम ने 1 जून 2023 से 30 जून 2023 तक समर कैंप लगाकर Class Six And Seven के बच्चों को विशेष शिक्षा देने की तैयारी पूरी कर ली है, छुट्टियों के दौरान 6 और 7 जिला शिक्षा अधिकारी बिमलेश कुमार चौधरी व SSA APO उमा पासवान ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में Government Schools में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष समर कैंप चलाया जाएगा|

Summer Camp में बच्चों को भाषा और गणित के बुनियादी कौशल विकास की जानकारी दी जाएगी, समर कैंप में 291 मध्य विद्यालयों के 6314 बच्चे पढ़ेंगे, D.E.O चौधरी के निर्देश पर D.P.O सर्व शिक्षा अभियान ने 970 प्रशिक्षित स्वयंसेवकों व शिक्षा सेवकों व जीविका दीदी का चयन कर समर ट्रेन के लिए प्रशिक्षित किया है|

कमजोर बच्चों के लिए विशेष समर कैंप का आयोजन किया जाएगा

शिविर में चिन्हित विद्यार्थियों को प्रथम संस्था द्वारा प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक Tution की तरह पढ़ाया जाएगा, S.S.A की सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमा पासवान ने कहा कि बच्चों के पढ़ने में दक्षता की कमी को दूर करने के लिए यह पहल की गई है।

वहीं DPO SSA संजय कुमार ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में Class 6 And 7 के कमजोर बच्चों के लिए विशेष समर कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए तैयारी कर ली गई है, शिक्षा स्वयंसेवकों में साक्षरता से जुड़े लोग|

टोला सेवक, कौशल विकास केंद्र, Engineering और polytechnic College के प्रतिभागी, कुशल युवा कार्यक्रम, आजीविका से जुड़े लोग शामिल हैं, 10 से 15 बच्चों का समूह बनाकर 12 सौ लोगों को समर कैंप चलाने का प्रशिक्षण दिया गया, अभी तक केवल 970 प्रतिभागियों ने निर्धारित Portal पर सहमति दी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *