श्रीनगर थाना क्षेत्र के अलपहा बैजुबा सरेह में धान की जुताई कर रहे किसान रूपम कुशवाहा (55) की गुरुवार की शाम धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी, रूपम के पेट, पैर, हाथ, छाती और गर्दन समेत 9 जगहों पर घाव के निशान मिले हैं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
इस मामले में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर कुशीनगर Up के तरेया सुजान थाने की पुलिस को सौंप दिया, श्रीनगर थाने की पुलिस गिरफ्तार युवक को लाने के लिए कुशीनगर रवाना हो गयी, गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
यूपी पुलिस युवक को लेकर कुशीनगर पहुंची
बताया जाता है कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के बैजुआ पंचायत निवासी रूपम अपने पूरे परिवार के साथ करीब 30 साल से कुशवाहा नदी के कटाव के कारण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के भगवानपुर में रहते थे, दोनों गांवों की दूरी करीब चार किलोमीटर है।
मृतक के बड़े भाई सुपन कुशवाहा ने बताया कि पैतृक गांव अलपहा में उनकी दस कट्ठा जमीन है। गुरुवार को रूपम साइकिल से भगवानपुर से अलपहा के लिए निकली थी, यहां आकर वह अपने खेत में सोहनी कर रहा था। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
एक ग्रामीण ने युवक को हमला करते हुए देख लिया
उन्होंने बताया कि खेत के पास से गुजर रहे एक ग्रामीण ने सुगन नाम के युवक को रूपम पर धारदार हथियार से हमला करते देखा, शोर मचाने पर सुगन भाग गया। बाद में ग्रामीणों ने सुगन को पकड़कर तरेया सुजान थाने की पुलिस को सौंप दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलने पर वे भगवानपुर से अलपहा पहुंचे, मृतक के भाई ने बताया कि रूपम कुशवाहा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, उसके दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है।
श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि एक युवक को पकड़कर यूपी के तरेया सुजान थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है, युवक को श्रीनगर लाने के लिए पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है। पूछताछ के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।