बेतिया में बाइक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक वाले युवक की हालत गंभीर बनी हुई है मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था युवक घर से बाजार जाने के लिए . घायल व्यक्ति का इलाज Bettiah Government Medical College Hospital में चल रहा है.
घटना जिले के नवलपुर op थाना क्षेत्र के सेमरी गांव की है. घायल व्यक्ति बाइक सवार की पहचान सेमरी गांव निवासी अहमद अंसारी (35) के रूप में हुई।
घायल व्यक्ति को परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घायल बाइक चालक अहमद अंसारी रविवार की शाम अपने घर से नवलपुर बाजार की ओर जा रहा था. उसी तेज रफ्तार पिकअप नवलपुर से सेमरी की ओर आ रही थी और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
इसमें परिजन घायल अहमद अंसारी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योगपट्टी ले गए. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया राजकीय महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया। अहमद की हालत गंभीर बनी हुई है।
मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था युवक
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवलपुर ओपी पुलिस ने पिकअप व बाइक को जब्त कर लिया है. ओपी प्रभारी रणधीर भट्ट ने बताया कि घटना के बाद बाइक व पिकअप को जब्त कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।