नीतीश के मिशन 2024 को देंगे शरद यादव धार : समाजवादी नेता शरद यादव लम्बी बीमारी के बाद तीन साल बाद दो दिवसीय दौरे पर 20 सितंबर को ( बिहार ) पटना पहुंचेंगे। वे 21 सितंबर को भी ( बिहार ) पटना में ही प्रवास करेंगे। कार्यालय सचिव राम बहोर साहू के अनुसार ( बिहार ) पटना प्रवास के दौरान शरद यादव शुभचिंतकों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा शीर्ष नेताओं से मिलेंगे।
वहीं, शरद यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘इंडिया जोड़ों’ यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश की आम जनता परेशान है और देश में महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है और देश में घट रहीं घटनाओं से आम जनता तकलीफ महसूस कर रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों जब दिल्ली दौरे पर गए थे
वहां शरद यादव से भी मुलाकात किये थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा था कि विपक्ष के नेताओं को एक साथ लाना बेहद ही मुश्किल काम है, लेकिन कोशिश जारी है। शरद यादव ने बताया था कि फिलहाल सबसे जरूरी यह है कि तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों से चर्चा शुरू हो, अगर एक बार सहमति बन जाती है तो चेहरा तो बाद में भी तय हो जायेगा।