Siwan News: सीवान के मैरवा थाने पर पथराव, बीती रात ग्रामीणों ने किया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला?

Stone pelting at Mairwa police station of Siwan, last night villagers created ruckus, know what is the whole matter

Siwan में बीती रात यानी मंगलवार की रात आक्रोशित ग्रामीणों ने मैरवा थाने पर जमकर हंगामा किया और पथराव किया, इस घटना में एक चालक व एक पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं, जिनका इलाज मैरवा के अस्पताल में चल रहा है, वहीं ग्रामीणों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है, घटना मैरवा थाना क्षेत्र की है।

इस घटना के बाद से अफरातफरी का माहौल हो गया है, हंगामे के दौरान मैरवा थाने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, हंगामा कर रहे लोगों ने Police मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर थाना परिसर में घुसकर हंगामा किया|

पुलिस पर मोबाइल व रुपये छीनने का आरोप

दरअसल ग्रामीणों ने मैरवा थाने की Police पर शराब चेकिंग के दौरान Mobile व रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए पथराव के साथ ही हंगामा भी किया, आक्रोशित लोगों ने Police पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है, वहीं Police मोबाइल छीनने के आरोप को निराधार बता रही है, हालांकि Police ने लोगों को शांत कराया और Police SDPO के नेतृत्व में गांव में छापेमारी कर रही है|

सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी

वहीं सीवान SP शैलेश कुमार सिन्हा के मुताबिक रात करीब 9:40 बजे मैरवा थाने के चुपचुपवा गांव के कुछ ग्रामीण मैरवा थाने में एकत्र हो गए और मैरवा थाना व उत्पाद विभाग Police द्वारा अवैध शराब की छापेमारी का विरोध किया और हंगामा करने लगे, Police ने जब इन लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की तो इन सभी लोगों ने थाना परिसर में ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया|

इस हमले में थाने के निजी संपर्क वाहन का Driver व एक Police घायल हो गये, इसके बाद सभी लोग चुपचुपवा की ओर भाग गए, Siwan सदर अनुमंडल थानाधिकारी फिरोज आलम के नेतृत्व में चुपचुपवा में छापेमारी कर घटना में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं|

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *