बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पटना से लौटे हैं, लेकिन पटना यातायात विभाग ने सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान काट दिया.पटना पहुंचते ही धीरेंद्र शास्त्री की कार बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चला रहे थे।
Patna एयरपोर्ट से Dhirendra Shastri कार में बैठकर पटना के Panash Hotel पहुंचे, कार की अगली सीट पर बैठे धीरेंद्र शास्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी।
अब Bihar Police की तरफ से मनोज तिवारी और धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की गई है, इसके बाद जब कार की तलाशी ली गई तो पता चला कि जिस कार में धीरेंद्र शास्त्री बैठे थे उसका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 28 September 2020 को ही एक्सपायर हो गया था।
सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान
पटना एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा में धीरेंद्र शास्त्री कार क्रमांक एमपी 16 सी 5005 में होटल पनाश के लिए रवाना हुए। उनकी कार भाजपा सांसद मनोज तिवारी चला रहे थे।
आगे की सीट पर धीरेंद्र शास्त्री भी बैठे थे, दोनों बिना सीट बेल्ट लगाए काफिले के साथ होटल पहुंचे। इसे लेकर पटना यातायात विभाग ने दोनों का चालान कर दिया है।
Bageshwar Baba की कार का प्रदूषण भी फेल हो गया
एमपी नंबर की इस फॉर्च्यूनर कार के संबंध में जब एम-परिवहन एप्लीकेशन पर तलाशी ली गई तो पता चला कि यह 25 अप्रैल 2015 को छतरपुर एआरटीओ में पंजीकृत है। बीमा 7 May 2024 तक है लेकिन इसका प्रदूषण 28 सितंबर 2020 को ही फेल हो गया है, हालांकि पटना के यातायात विभाग से जुड़े अधिकारियों की नजर इस ओर नहीं गई है।