ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही हो गई मौत : बेतिया-मोतिहारी NH पर हुआ हादसा, बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी पूजा करने

The woman was trampled by the truck and died on the spot

बेतिया-मोतिहारी राष्ट्रीय हाईवे में बेतिया बाजार समिति के करीब मंदिर में पूजा करने जा रही स्कूटी सवार एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृत महिला की पहचान मोतिहारी जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मधुमाला चौक निवासी स्व. सुनील प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में की गई है।

मृतक महिला के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतिका संगीता देवी अपने छोटे बेटे विशाल कुमार के साथ शनिवार की दोपहर स्कूटी पर सवार होकर पूजा करने बेतिया जा रही थी। इसी दौरान हरीवाटिका चौक और बाजार समिति के बीच अनियंत्रित होकर संगीता स्कूटी से गिर गई। और मोतिहारी की ओर जा रहे एक ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे संगीता की मौके पर ही मौत हो गई।

इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी उग्रनाथ झा ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही मृत महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से ट्रक और स्कूटी को भी जब्त कर लिया है. ट्रक चालक मौके से फरार हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *