बिहार के चनपटिया और बेतिया विद्युत उपकेन्द्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में गुरुवार छह अप्रैल को दो घंटे बिजली कटौती से बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा,
चनपटिया में गुरुवार को रात 8 बजे से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी, सहायक विद्युत अभियंता अंकित ओझा ने इस संबंध में बताया है कि चनपटिया पावर ग्रिड से जुड़े दो पीएसएस चनपटिया व मनुआपुल फीडर में मीटरिंग संबंधी कार्य किया जाएगा. इससे दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
इन क्षेत्रों में दो घंटे बिजली काटी जाएगी
- भैसही पोखरिया पंचायत
- खर्ग पोखरिया पंचायत
- बनकट पुरैना पंचायत
- चनपटिया नगर पंचायत
- जैतिया पंचायत
- गिध्दा पंचायत
- दक्षिण घोघा पंचायत
- उतरी घोघा पंचायत
- गोपालपुर पंचायत
- महनाकुली पंचायत
- लखौवरा पंचायत
- तुनिया विसुनपुरा पंचायत
- गुरूवलिया पंचायत
- खुशी टोला
- खिडिया घाट
- हाटसरैया
- सुभाष चौक
- शंत घाट
ग्रामीण क्षेत्रों में 4 घंटे और शहरी क्षेत्रों में डेढ़ घंटे बिजली कटौती रहेगी।
ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में बिजली की मांग प्रतिदिन करीब 2131 लाख यूनिट थी, लेकिन इस साल ये बढ़कर 2800 लाख यूनिट प्रतिदिन तक पहुंच गई है। पिछले साल की तुलना में इस साल बिजली की डिमांड 31 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई।
बिजली की मांग बढ़ने से एनर्जी एक्सचेंज सहित अन्य स्त्रोत भी महंगे दामों में बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं, जिसे देखते हुए पूरे राज्य में बिजली कटौती अब जरूरी हो गई।