माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह : नवनिर्वाचित सदस्यों ने शिक्षा व शिक्षकों के हित के लिए लड़ने का संकल्प लिया

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण जिला इकाई के नवनिर्वाचित संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को संपन्न हो गया. माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित जिला इकाई के पदाधिकारियों सहित अनुमंडल अध्यक्ष, सचिव एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिक्षा एवं शिक्षक संघ की बेहतरी की शपथ ली.

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पाण्डेय ने नव नियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए हमें पूरी निष्ठा एवं एकजुटता से तैयार रहने की आवश्यकता है. प्रभारी महासचिव विनय मोहन ने संघ के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा और शिक्षकों का हित हमारी प्राथमिकता है। जिसके लिए हमें पूरी जागरूकता और सतर्कता के साथ कदम बढ़ाने और लड़ने की जरूरत है।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने शिक्षकों से अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पश्चिम चंपारण जिला इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष श्यामा प्रसाद राव ने की. ऑपरेशन मुकुंद मुरारी राम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिला सचिव अवधेश तिवारी ने किया। संभाग सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष गोपी वल्लभ, सीतामढ़ी जिला सचिव आलोक रंजन, मुजफ्फरपुर जिला सचिव प्रियदर्शन और अध्यक्ष रामप्रीत राय, मोतिहारी जिला सचिव बन्नीलाल ठाकुर और अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, पूर्व सचिव भोट चतुर्वेदी, भरत कुमार झा आदि उपस्थित थे. अवसर।

मो. सनाउल्लाह ने अध्यक्ष व रामेश्वर सिंह ने ली सचिव पद की शपथ

कार्यक्रम के दौरान मो. सनाउल्लाह ने पश्चिम चंपारण जिला इकाई के अध्यक्ष तथा रामेश्वर सिंह ने सचिव पद की शपथ ली। वहीं उपाध्यक्ष पद पर नागेंद्र प्रसाद व रघुवर शरण, संयुक्त सचिव पद पर अजय कुमार पटेल,लोकेश कुमार पाठक,अमर प्रकाश,कौशलेंद्र राम व प्रभु प्रसाद यादव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए ज्योति प्रकाश को शपथ दिलाया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *