बेतिया में नदी पार करते समय डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मामला जिले के लौरिया थाना क्षेत्र की धोबनी पंचायत का है. रविवार की देर शाम धोबनी पंचायत के लिपनी गांव निवासी दिवंगत शेख मुस्लिम का 45 वर्षीय पुत्र शेख अबलाश भैंस पर सवार होकर नदी पार कर रहा था।
इस दौरान जैसे ही वह नदी के बीच में पहुंचा, वह भैंसे से फिसल कर नदी में बह गया. इससे वह गायब हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उन्होंने नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही लौरिया अंचल अधिकारी संजय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. घटना की जानकारी एनडीआरएफ की टीम को दी गई। वहीं, सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे तक नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश में जुटी रही. वहीं लापता व्यक्ति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.