स्टोइनिस-वॉर्नर टीम से बाहर, ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

australia vs New Zealand

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच 11 सितंबर को केर्न्स में खेला जाना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण आउट हो गए हैं। जबकि डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है। सीरीज के पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

स्टोइनिस चोट के कारण बाहर हो गए हैं। दूसरे वनडे के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसलिए उसे बाहर कर दिया गया। स्टोइनिस की चोट के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘स्टोइनिस भारत दौरे से पहले पर्थ में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 सितंबर से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा।

वार्नर भी तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया गया है। वॉर्नर इस सीरीज में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। पहले वनडे मैच में वह 25 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि दूसरे वनडे में वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। वॉर्नर को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘वॉर्नर को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने 12 महीने के व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के बाद घर पर समय बिताने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोस हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *