बिहार में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो रविवार को राज्य में कुल 42 नए मरीज मिले हैं| पटना के 14 मरीज समेत पीएमसीएच के एक डॉक्टर भी शामिल हैं| स्वास्थ्य विभाग अधिकारिओ के मुताबिक खगौल, शाहपुर, बहादुरपुर, अनीसाबाद, वृंदावन कॉलोनी, पीएमसीएच, वाल्मी और संपतचक इलाके में मरीज मिले हैं, प्रदेश भर में फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है जबकि पटना में यह संख्या बढ़कर 79 हो गई है| पीएमसीएच के अब तक चार डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं|
यहां परीक्षण करवाएं
करबिगहिया स्टेशन के समीप स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बुखार के मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है| अस्पताल के एमडी का कहना है कि दानापुर में रेलवे का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल है, जिसे जरूरत पड़ने पर चालू किया जाएगा, उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पर्याप्त संख्या में वेंटीलेटर, पीपीयू किट और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. ओपीडी में कोरोना का मरीज मिलने पर उसे दानापुर रेफर कर दिया जाएगा।
अब भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना जरूरी हो गया है
डॉक्टरों ने आम जनता से अपील की है कि बिहार में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है, ऐसे समय में खुद को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी है। उनका कहना है कि आपकी सुरक्षा से ही दूसरे लोग भी सुरक्षित रह सकते हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप भीड़ से बचें। अगर ऐसी जगहों पर जाना बहुत जरूरी हो तो वहां जाने से पहले मास्क लगा कर ही निकले |
इसे अवश्य करें
डॉक्टर भी कहते हैं कि छींकते और खांसते समय चेहरे पर रूमाल जरूर रखें। सेनेटाइजर का हमेशा इस्तेमाल करे, कोरोना के वो सारे नियम जो आपने छोड़ दिए थे, अब आप फिर से शुरू करें। अस्पताल में प्रवेश करते समय मास्क पहनें और अपने आस पास के लोगों से दूरी का विशेष ध्यान रखें।