UPSC Exam का परिणाम घोषित कर दिया गया है, इसमें Bihar की इशिता किशोर ने टॉप किया है, बता दें कि इशिता किशोर राज्य के Patna जिले की रहने वाली हैं, उनके नाना गर्दनीबाग और नानी का घर Patna City है, टॉपर इशिता के एक भाई और एक बहन हैं।
इशिता किशोर ने ऑल इंडिया रैंक हासिल की
इशिता किशोर ने All India रैंक हासिल की है, इसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. उन्होंने वैकल्पिक विषयों के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के साथ Exam उत्तीर्ण की है, इशिता ने Delhi के एक College से Graduation किया है, वह Bihar की रहने वाली हैं।
लेकिन उनका पूरा परिवार Greater Noida में रहता है, UPSC में यह उनका तीसरा प्रयास था, बचपन से ही पिता को देखकर उन्होंने यह लक्ष्य रखा था।
2020 के बाद UPSC की टॉपर लिस्ट में फिर से बिहार का कब्जा है
इस तरह साल 2020 के बाद Bihar फिर UPSC की टॉपर लिस्ट में है इस वर्ष की UPSC Exam में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करना Bihar के बक्सर जिले का गौरव है।
गरिमा के पिता नहीं हैं, वर्ष 2015 में उनका निधन हो गया, ज्ञात हो कि Exam में 933 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, इसमें सामान्य वर्ग के 345 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है, साथ ही 99 ईडब्ल्यूएस, एससी 154, एसटी 72 और ओबीसी के 263 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।