थाना क्षेत्र के धोबनी धरमपुर पंचायत के धरमपुर गांव के Ward No 4 में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला है, साठी पुलिस ने शुक्रवार को दुपट्टे से लटकते शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिये जाने के बाद थानाध्यक्ष उदय कुमार, इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह, पीएसआई जीतेन्द्र कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी, पुलिस ने घर के धरान (छत रखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बांस) से नीचे दुपट्टे से लटके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गायब 3 बच्चे
मृतक की पहचान धर्मपुर निवासी श्याम सागर शर्मा की पत्नी सविता देवी (25 वर्ष) के रूप में की गयी है, थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मौके से गले में लटका दुपट्टा और मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।
परिजनों की ओर से अब तक आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस घटना के हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है, घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।
27 साल की महिला ने लगाई फांसी
कि यह हत्या है या आत्महत्या. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा मृतक के पिता प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि सविता की शादी 2016 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।
पति श्याम सागर शर्मा करीब एक माह के लिए विदेश कमाने गये हैं, वहीं, सविता 13 जुलाई गुरुवार की दोपहर बेतिया मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सनसरैया से अपने ससुराल धर्मपुर गयी थी, उसकी 3 साल की एक बच्ची है, जिसका नाम पायल कुमारी है।