पटना जेपी गंगा पथ पर दीघा से पीएमसीएच तक की लंबाई 7.5 किमी में आवागमन शुरू होने के बाद अब अगला पड़ाव गायघाट तक होगा। अगले साल अप्रैल 2023 में पीएमसीएच से गायघाट तक गंगा पथ पर वाहन से फर्राटा भर सकते हैं। यह खंड चालू होने से पटना दीघा से गायघाट की दूरी तय करने में सिर्फ 15 से 20 मिनट लगेंगे. लोगों को पटना अशोक राजपथ में होनेवाला जाम से मुक्ति मिलेगी।
दिसंबर तक एलिवेटेड रोड तैयार करने का लक्ष्य था : जानकारों के अनुसार पहले दिसंबर तक पटना गायघाट तक एलिवेटेड रोड को तैयार करने का लक्ष्य था। लेकिन गंगा नदी में पानी ज्यादा होने से काम शुरू करने में देरी हो रही है। पटना पीएमसीएच से गायघाट के बीच 4.6 किमी एलिवेटेड रोड को तैयार करना है। इसमें 3.3 किमी तक पायाें पर सेगमेंट सेट करने का काम हो चुका है। सिर्फ 1.3 किमी में सेगमेंट सेट करना बाकी रह गया है। बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि अगले साल मार्च 2023 तक काम पूरा होने पर अप्रैल 2023 में इसे चालू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि पटना दीघा से पीएमसीएच तक गंगा पथ चालू है। पटना दीघा से पीएमसीएच की दूरी वहां से गायघाट की दूरी 4.6 किमी है।
Patna PMCH to Gai Ghat Ganga pathway : 15 नवंबर 2022 के बाद काम शुरू होगा
पटना गंगा नदी में पानी ज्यादा होने से प्लांट की शिफ्टिंग को लेकर काम पर असर पड़ा है। पानी कम होने के बाद जमीन सूखने में समय लगेगा 15 नवंबर 2022 के बाद ही वाहनों के आने-जाने पर निर्माण सामग्री का जुगाड़ संभव होगा। पटना पीएमसीएच से गायघाट तक 122 पायाें में से 99 पर सेगमेंट हो चुका है। ऊपर उसको जोड़ने का काम चल रहा है। अभी सिर्फ 23 पायाें के लिए सेगमेंट तैयार करना बाकि रह गया है। इसके बाद उसे लांच किया जायेगा। सेगमेंट तैयार करने का काम राजापुर पुल के पास प्लांट में किया जाता है।
अभी पानी होने से काम ठप है। बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि अगले माह दुर्गापूजा, दीवाली व छठ पर्व हैं। इसमें मजदूरों के घर जाने से भी काम पर असर पड़ेगा। इसलिए 15 नवंबर 2022 के बाद काम में तेजी होगी।
गायघाट के पास कनेक्टिविटी होगी
एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद पटना गायघाट के पास अशोक राजपथ से कनेक्टिविटी दी जायेगी। ताकि लोग पटना गायघाट उतर कर आगे जा सकेंगे। पटना दीघा की तरफ आने में लोग पटना गायघाट के पास से चढ़ेंगे। पटना कॉलेज के पास कृष्णा घाट कनेक्टिविटी में अधिक काम होने के कारण उसे तैयार होने में समय लगेगा।