West Champaran: Ramnagar के उहमी कंपाउंड ग्राउंड के निवासी दीपक कुशवाहा की 12 साल की बेटी अशुंष कुशवाहा ने दिल्ली के एम्स में रविवार को तोड़ दिया दम। Bone Cancer से पीड़ित थी, इस खबर को सुन कर नगर के लोग मे शोक की लहर दौड़ गई।
बेटी अशुंष का पार्थिव शरीर को Delhi से एंबुलेंस के द्वारा लाया जा रहा है। इधर इस खबर के बाद से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है, उनके पिता दीपक कुशवाहा ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार Ramnagar में ही किया जाएगा, जिसके लिए शव को Delhi से एंबुलेंस से लाया जा रहा है।
बता दें कि Ramnagar की बेटी अंशू Internet Media के जरिए सुर्खियों में आई थी।
बता दें कि रामनगर की बेटी अंशू का नाम कुछ दिन पहले Internet Media के जरिए तब चर्चा में आया था जब उसके पिता ने अपनी बीमारी का हवाला देकर लोगों से मदद की गुहार लगाई थी।
Cancer की बीमारी के बारे में भी बताया था, और कहा कि वह इतना खर्च उठाने में असमर्थ हैं।
स्थानीय दानदाताओं ने भी की थी मदद
नहर के लोगो ने भी की थी मदद, इसके बाद स्थानीय दानदाताओं के हाथ इस बेटी के लिए आगे बढ़े। अपनी क्षमता के अनुसार कई लोगों ने अंशू के इलाज के लिए पैसे भेजे, लेकिन अंशू की जान नहीं बचाई जा सकी।
आखिरकार डेढ़ महीने तक Bed पर रहने के बाद रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। बता दें कि अंशू दो भाइयों के बीच इकलौती बहन थी, जो शहर के ही निजी स्कूल पैराडाइज पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी।