अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब आपको बैंक में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि SBI यूजर्स का सारा काम इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp से हो जाएगा। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI की तरफ से WhatsApp के साथ साझेदारी में एक नई सर्विस पेश की गई है, जो एसबीआई यूजर्स को घर बैठे सारी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। दोस्तों आइए जानते हैं कि WhatsApp से SBI यूजर्स को क्या सुविधाएं मिलेंगी? और इन सर्विस का कैसे लुत्फ उठाया जा सकता है ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि SBI यूजर्स WhatsApp से अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकेंगे कि आखिर उनके अकाउंट में कितने पैसे हैं? इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) यूजर्स पिछले 5 लेनदेन का मिनी स्टेटमेंट भी हासिल कर सकेंगे। यह सर्विस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) के सिनियर सिटिजन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इन ग्राहकों को बैंकों में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। सिनियर सिटिजन को अपनी पेंशन और अन्य डिटेल कि लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा।
SBI WhatsApp banking services : कैसे करें अपने बैंक अकाउंट को लिंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) यूजर्स को सिंपल एक मैसेज WARGE AC/No अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +917208933148 इस नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।
जानिये बैंक अकाउंट को WhatsApp से लिंक करने का प्रक्रिया
- बैंक अकाउंट को WhatsApp पर साइनअप करने के बाद आपगको +919022690226 नंबर पर Hi या फिर Hello लिखकर भेजना होगा।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको कौन सी सर्विस सेलेक्ट करनी है। यूजर्स अपने हिसाब से अकाउंट बैंलेंस, मिनी स्टेटमेंट का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही WhatsApp बैंकिंग सर्विस को डीरजिस्टर्ड का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके बाद यूजर्स अपनी बैंक अकाउंट डिटेल चेक कर पाएंगे। साथ ही पिछले 5 लेनदेन के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।
- यूजर्स जब चाहेंगे, तो अपनी WhatsApp सर्विस को बंद कर पाएंगे।