Author: Zishan

  • Gold Silver Price: सोने की कीमतों में आया उछाल, जानें बिहार में आज कितना महंगा हुआ सोना-चांदी

    Gold Silver Price: सोने की कीमतों में आया उछाल, जानें बिहार में आज कितना महंगा हुआ सोना-चांदी

    वैश्विक स्तर पर सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव स्थिर बना हुआ है. भारतीय बाजार में एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। जिसका असर बिहार में देखने को मिल रहा है, बिहार में सोने की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

    वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव स्थिर बना हुआ है. भारतीय बाजार में एक बार फिर सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई है।

    जिसका असर बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार में सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट आई है। हाल ही में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के रेट में 5000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का रेट 55,650 है।

    सोने-चांदी की कीमत आज 6 मार्च 2023

    वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में स्थिरता देखी गई है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 55,250 है। आमतौर पर 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने का इस्तेमाल गहने बनाने के लिए नहीं किया जा सकता क्योंकि यह अत्यधिक स्निग्ध होता है। इसलिए ज्वैलरी या ज्वैलरी बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है।

    कौन सा कैरेट का सोना शुद्ध होता है

    • 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत।
    • 23 कैरेट सोना 95.8 प्रतिशत।
    • 22 कैरेट सोना 91.6 प्रतिशत।
    • 21 कैरेट सोना 87.5 प्रतिशत।
    • 18 कैरेट सोना 75 प्रतिशत।
    • 17 कैरेट सोना 70.8 प्रतिशत।
    • 14 कैरेट सोना 58.5 फीसदी।
    • 9 कैरेट सोना 37.5 प्रतिशत।

    चांदी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई

    पटना सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार को इसकी कीमत 72,500 थी और आज भी उतनी ही है।

    राजधानी पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने मीडिया को बताया कि जल्द ही चांदी के रेट में बदलाव होगा.

    शॉपिंग करते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें

    उपभोक्ता बहुत सोच समझकर सोना खरीदते हैं। इस दौरान सोने की क्वॉलिटी पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। ग्राहक का हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदें। प्रत्येक कैरेट का एक विशिष्ट हॉलमार्क नंबर भी होता है।

    हॉलमार्क सोने के लिए सरकारी गारंटी है और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) भी हॉलमार्क सेट करता है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियमों और विनियमों से संबंधित है

  • Patna PMCH to Gai Ghat Ganga pathway : पटना पीएमसीएच से गायघाट तक गंगा पथ पर फर्राटा भरेंगे वाहन अप्रैल से, 01 नवंबर 2022 के बाद शुरू होगा काम

    Patna PMCH to Gai Ghat Ganga pathway : पटना पीएमसीएच से गायघाट तक गंगा पथ पर फर्राटा भरेंगे वाहन अप्रैल से, 01 नवंबर 2022 के बाद शुरू होगा काम

    पटना जेपी गंगा पथ पर दीघा से पीएमसीएच तक की लंबाई 7.5 किमी में आवागमन शुरू होने के बाद अब अगला पड़ाव गायघाट तक होगा। अगले साल अप्रैल 2023 में पीएमसीएच से गायघाट तक गंगा पथ पर वाहन से फर्राटा भर सकते हैं। यह खंड चालू होने से पटना दीघा से गायघाट की दूरी तय करने में सिर्फ 15 से 20 मिनट लगेंगे. लोगों को पटना अशोक राजपथ में होनेवाला जाम से मुक्ति मिलेगी।

    दिसंबर तक एलिवेटेड रोड तैयार करने का लक्ष्य था : जानकारों के अनुसार पहले दिसंबर तक पटना गायघाट तक एलिवेटेड रोड को तैयार करने का लक्ष्य था। लेकिन गंगा नदी में पानी ज्यादा होने से काम शुरू करने में देरी हो रही है। पटना पीएमसीएच से गायघाट के बीच 4.6 किमी एलिवेटेड रोड को तैयार करना है। इसमें 3.3 किमी तक पायाें पर सेगमेंट सेट करने का काम हो चुका है। सिर्फ 1.3 किमी में सेगमेंट सेट करना बाकी रह गया है। बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि अगले साल मार्च 2023 तक काम पूरा होने पर अप्रैल 2023 में इसे चालू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि पटना दीघा से पीएमसीएच तक गंगा पथ चालू है। पटना दीघा से पीएमसीएच की दूरी वहां से गायघाट की दूरी 4.6 किमी है।

    Patna PMCH to Gai Ghat Ganga pathway : 15 नवंबर 2022 के बाद काम शुरू होगा

    पटना गंगा नदी में पानी ज्यादा होने से प्लांट की शिफ्टिंग को लेकर काम पर असर पड़ा है। पानी कम होने के बाद जमीन सूखने में समय लगेगा 15 नवंबर 2022 के बाद ही वाहनों के आने-जाने पर निर्माण सामग्री का जुगाड़ संभव होगा। पटना पीएमसीएच से गायघाट तक 122 पायाें में से 99 पर सेगमेंट हो चुका है। ऊपर उसको जोड़ने का काम चल रहा है। अभी सिर्फ 23 पायाें के लिए सेगमेंट तैयार करना बाकि रह गया है। इसके बाद उसे लांच किया जायेगा। सेगमेंट तैयार करने का काम राजापुर पुल के पास प्लांट में किया जाता है।

    अभी पानी होने से काम ठप है। बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि अगले माह दुर्गापूजा, दीवाली व छठ पर्व हैं। इसमें मजदूरों के घर जाने से भी काम पर असर पड़ेगा। इसलिए 15 नवंबर 2022 के बाद काम में तेजी होगी।

    गायघाट के पास कनेक्टिविटी होगी

    एलिवेटेड रोड तैयार होने के बाद पटना गायघाट के पास अशोक राजपथ से कनेक्टिविटी दी जायेगी। ताकि लोग पटना गायघाट उतर कर आगे जा सकेंगे। पटना दीघा की तरफ आने में लोग पटना गायघाट के पास से चढ़ेंगे। पटना कॉलेज के पास कृष्णा घाट कनेक्टिविटी में अधिक काम होने के कारण उसे तैयार होने में समय लगेगा।

  • SBI WhatsApp banking services : बैंक जाने का झंझट खत्म ! WhatsApp से हो जाएगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूजर्स का सारा काम, जानें कैसे ?

    SBI WhatsApp banking services : बैंक जाने का झंझट खत्म ! WhatsApp से हो जाएगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूजर्स का सारा काम, जानें कैसे ?

    अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब आपको बैंक में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि SBI यूजर्स का सारा काम इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp से हो जाएगा। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI की तरफ से WhatsApp के साथ साझेदारी में एक नई सर्विस पेश की गई है, जो एसबीआई यूजर्स को घर बैठे सारी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। दोस्तों आइए जानते हैं कि WhatsApp से SBI यूजर्स को क्या सुविधाएं मिलेंगी? और इन सर्विस का कैसे लुत्फ उठाया जा सकता है ?

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि SBI यूजर्स WhatsApp से अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकेंगे कि आखिर उनके अकाउंट में कितने पैसे हैं? इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) यूजर्स पिछले 5 लेनदेन का मिनी स्टेटमेंट भी हासिल कर सकेंगे। यह सर्विस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) के सिनियर सिटिजन ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इन ग्राहकों को बैंकों में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। सिनियर सिटिजन को अपनी पेंशन और अन्य डिटेल कि लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा।

    SBI WhatsApp banking services : कैसे करें अपने बैंक अकाउंट को लिंक

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) यूजर्स को सिंपल एक मैसेज WARGE AC/No अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +917208933148 इस नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।

    जानिये बैंक अकाउंट को WhatsApp से लिंक करने का प्रक्रिया

    • बैंक अकाउंट को WhatsApp पर साइनअप करने के बाद आपगको +919022690226 नंबर पर Hi या फिर Hello लिखकर भेजना होगा।
    • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको कौन सी सर्विस सेलेक्ट करनी है। यूजर्स अपने हिसाब से अकाउंट बैंलेंस, मिनी स्टेटमेंट का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही WhatsApp बैंकिंग सर्विस को डीरजिस्टर्ड का ऑप्शन मिलेगा।
    • इसके बाद यूजर्स अपनी बैंक अकाउंट डिटेल चेक कर पाएंगे। साथ ही पिछले 5 लेनदेन के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।
    • यूजर्स जब चाहेंगे, तो अपनी WhatsApp सर्विस को बंद कर पाएंगे।
  • India Technology : बदलती विश्व व्यवस्था के बीच उभरता इंडिया, उच्चस्तरीय मिसाइल टेक्नोलॉजी के अदला बदली और खरीद करने में सक्षम

    India Technology : बदलती विश्व व्यवस्था के बीच उभरता इंडिया, उच्चस्तरीय मिसाइल टेक्नोलॉजी के अदला बदली और खरीद करने में सक्षम

    कम्युनिकेशंस कम्पेटिबिलिटी और सिक्योरिटी एग्रीमेंट के तहत इंडिया को अति सुरक्षित कोड युक्त संचार प्रणाली हासिल होने का मार्ग प्रशस्त हुआ। यह टेक्नोलॉजी कम से कम उस दौर में सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है, जब चीन ने अपनी रक्षा-रणनीति की गोटियां हिंद महासागर में इस तरह से बिछा रखी हों। कामकासा यानि कम्युनिकेशंस के फलस्वरूप इंडिया को सी-17, सी-130 और पी-8 आई जैसे अमेरिकी ओरिजिन मिलिट्री प्लेटफार्म सूचनाओं को इनक्रिप्ट करने वाले विशिष्ट उपकरण हस्तांतरित करने का वादा हुआ।

    अंतिम फाउंडेशनल एग्रीमेंट बेका (बेसिक अदला बदली और कोआपरेशन एग्रीमेंट) के प्रमुख रूप से दो आयाम थे। पहला, इंडिया और अमेरिका भविष्य में महत्वपूर्ण और संवेदनशील खुफिया जानकारी साझा करेंगे और दूसरा इंडिया अमेरिका से उन्नत हथियार और उपकरण खरीद सकेगा। ध्यान रहे कि इसके बाद इंडिया की क्लासीफाइड भू-स्थानिक आंकड़ों के साथ सैन्य एप्लीकेशंस से जुड़ी जानकारी तक पहुंच होगी और दोनों देश मैप नाटिकल और एयरोनाटिकल चार्ट, वाणिज्यिक एवं अन्य अनक्लासीफाइड तस्वीर, भूभौतिकी, भू-चुंबकीय और गुरुत्वाकर्षण से जुड़े डाटा एक-दूसरे के साथ साझा कर सकेंगे।

    India Technology :

    India Technology : कूटनीति के इस तरह के विकास क्रम में रक्षा पर विशेष फोकस की कुछ वजहें रहीं जिनमें प्रमुख थी- बदल रही विश्व व्यवस्था। इन्हें रूस द्वारा क्रीमिया पर कब्जा करने, सीरिया में चल रहे संघर्ष और प्रशांत महासागर में चीनी आक्रामकता अथवा इंडो-प्रशांत में इंडिया -अमेरिका -जापान -आस्ट्रेलिया के बीच बन रहे रणनीतिक चतुर्भुज में देखा जा सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध को भी इसी क्रम में एक कड़ी माना जा सकता है। ऐसी स्थिति में आवश्यक हो जाता है कि दो देशों -विशेषकर- उनके जो विश्व व्यवस्था में अपना स्थान कायम रखना चाहते है। के बीच स्थापित संबंधों को मुख्य रूप से रक्षा और सामरिक रणनीति की तैयारियों की ओर मोड़ दिया जाए। इंडिया और अमेरिका ने यही किया।

    India Technology : निसंदेह इससे इंडिया को लाभ मिला। इंडिया को गैर नाटो देश होते हुए भी यदि यह सुविधा हासिल हुई है तो यह इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। अमेरिका इंडिया को एसटीए-1 (कंट्रीज एनटाइटिल्ड टू स्ट्रैटेजिक ट्रेड अथोराइजेशन) की श्रेणी प्रदान कर चुका है जो पहली बार किसी गैर नाटो देश के रूप में इंडिया को दी गई है। वर्तमान समय में इस सूची में 36 देश हैं जिनमें अधिकांश नाटो देश हैं। यही नहीं इंडिया और अमेरिका की दोस्ती का ही परिणाम है कि इंडिया को एमटीसीआर यानि (मिसाइल टेक्नोलाजी कंट्रोल रेजीम) में प्रवेश मिला, जबकि अभी तक चीन इस व्यवस्था में प्रवेश पाने में असफल रहा है। इसके बाद इंडिया उच्चस्तरीय मिसाइल टेक्नोलॉजी के अदला बदली और खरीद करने में सक्षम हो गया।

  • Bihar Job Vacancy : मिलेगी नौकरी बेतिया में 1600 युवाओं को 28 सितंबर को, जानें कैसे करना होगा आवेदन

    Bihar Job Vacancy : मिलेगी नौकरी बेतिया में 1600 युवाओं को 28 सितंबर को, जानें कैसे करना होगा आवेदन

    बेतिया के क्षेत्र में 1600 युवाओं को 28 सितंबर को नौकरी मिलेगी. डीएम कुंदन कुमार के निर्देश के आलोक में आगामी 28 सितंबर को थरूहट क्षेत्र के बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़ उच्च विद्यालय परिसर के समीप जॉब कैम्प का आयोजन किया है. इस जॉब कैम्प के माध्यम से बेतिया थरूहट क्षेत्र के 1600 से भी ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा. जॉब कैम्प में बैंकिंग सेक्टर, मैनुफैक्चरिंकग फुटवेयर, सिक्यूरिटी ई-कॉमर्स,

    आदि से संबंधित 06 नियोजक कंपनियां भाग ले रही हैं. बेतिया के थरूहट क्षेत्र में जॉब कैम्प का आयोजन होने से युवाओं को कई तरह की परेशानियों से सामना नहीं करना पड़ेगा। Bihar Job Vacancy in Bettiah…

    Bihar Job Vacancy : जिला प्रशासन कराएगी उपलब्ध रोजगार

    बेतिया के थरूहट क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. बेतिया थरूहट क्षेत्र के ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विस्तृत कार्ययोजना तैयार किया गया है. बेतिया थरूहट क्षेत्र में इस प्रकार के जॉब कैम्प नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे और बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

    सफलतापूर्वक जॉब कैम्प के आयोजन को लेकर जिला नियोजनालय एवं जीविका समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहे हैं तथा इस कार्य में एमजीएनएफ भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

    Bihar Job Vacancy : सुबह के 10 बजे से होगी रजिस्ट्रेशन

    जिला के नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया के सफलतापूर्वक जॉब कैम्प को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. उक्त जॉब कैंप में सुबह के 10.00 बजे से दोपहर 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा आदि जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक, वालकारू इंटरनेशनल प्रा लि, डीएसइटीएस, कम्पलीट रिसोर्स प्रा लि, समृद्धि इण्डस्ट्रीयल सर्विस प्रा लि, स्कील कॉनेक्ट प्रा लि, ओवरड्राइव इलेक्ट्रोनिक प्रा लि, संदेन विकास, टाटा इलेक्ट्रोनिक्स प्रा लि द्वारा सीओ (सेल्स जॉब), सीएसओ (डेस्क जॉब), आरओ-एमबी (सेल्स जॉब), ट्रेनी मशीन हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, ट्रेनी मशीन हेल्पर, ट्रेनर, टेक्नीशियन, हेल्पर, प्रोडक्शन ट्रेनी आदि पदों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

  • West Champaran News : गोली मारने वाले गोली चला रहे हैं लेकिन आदमखोर बाघ 24 घंटे से बेहोश नहीं हो रहा है, ड्रोन से निगरानी, ऑपरेशन जारी

    West Champaran News : गोली मारने वाले गोली चला रहे हैं लेकिन आदमखोर बाघ 24 घंटे से बेहोश नहीं हो रहा है, ड्रोन से निगरानी, ऑपरेशन जारी

    बिहार के पश्चिम चंपारण यानि बेतिया के वीटीआर के वन प्रमंडल दो के हरनाटाड़ वनक्षेत्र में दो बार ट्रैकुलाइज करने के बाद भी आदमखोर बाघ पकड़ से दूर है। दिनांक बुधवार को बुजूर्ग किसान को अपना शिकार बनाने के बाद बाघ देर रात तक वनकर्मियों को छकाता रहा। देर शाम उसे ट्रैकुलाइज कर घेर लिया गया था, लेकिन अंधेरे में वह ओझल हो गया। इधर, ग्रामीणों में यह बात तेजी से फैल गई कि उसे पकड़ लिया गया है। दिनांक गुरुवार को भी दिनभर आदमखोर बाघ की खोज जारी रही, अब ड्रोन कैमरे की सहायता ली जा रही है।

    देवरिया तरूअनवा पंचायत के बरवा काला सरेह में दिन बुधवार को दोपहर खेत की सोहनी कर रहे राम प्रसाद उम्र (60) को बाघ ने मार डाला था। टीम ने बताया कि दवा का असर 30-40 मिनट तक ही रह पाता है। ऐसे में वह गन्ने के खेत में गुम हो गया। उसके बाद काफी ढूंढ़ने पर भी नहीं मिला। ड्रोन कैमरे से आदमखोर बाघ की निगरानी की जा रही है।

    West Champaran news : पश्चिम चंपारण वन विभाग

    आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए पांच वनक्षेत्रों के वन कर्मियों के साथ दो वन विभाग के पशु डॉक्टर मनोज कुमार टोनी, संजीव कुमार, दो बायोलॉजिस्ट, सौरभ कुमार, चंदन कुमार झा, वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र अधिकारी रौबिन आनंद, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरीय प्रबंधक डॉक्टर. कमलेश कुमार मौर्या, लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार चिउटाहा वनक्षेत्र अधिकारी, सुरेंद्र प्रसाद, के साथ सैकड़ों की संख्या मे वनकर्मी व पुलिस टीम मौजूद रही। रेस्क्यू के लिए ड्रौन कैमरा, चार पिंजरा, दो-दो ट्रैकुलाइजर गन, महाजाल, रेस्क्यू वैन शामिल हैं। सरेह में दो-दो पिंजरे में बकरियों को रखा गया है ताकि आदमखोर बाघ भोजन की तलाश में बकरी पर हमला करे। उस दौरान पिंजरा में वह कैद हो जाएगा।

    दिनांक बुधवार रात को आठ बजे आदमखोर बाघ को किया बेहोश, पर मिला नहीं

    पश्चिम चंपारण वाल्मीकिनगर के वनक्षेत्र अधिकारी रौबिन आनंद ने बताया कि आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए बुधवार की दोपहर से रेस्क्यू टीम लगी हुई है। दिनांक बुधवार की देर रात छह व आठ बजे आदमखोर बाघ को दो-दो बार ट्रैकुलाइज किया गया। इसमें एक बार वह ट्रैकुलाइज होने से बच गया दूसरी बार में रात आठ बजे आदमखोर बाघ को ट्रैकुलाइज किया गया। ट्रैकुलाइज होने के बाद आदमखोर बाघ गन्ने के खेत में भाग गया। रेस्क्यू टीम ने गन्ने के खेत को चारों ओर से घेर कर खोज अभियान चलाया। लेकिन 40 मिनट तक अंधेरा होने की वजह से उसे नहीं ढूंढ़ा जा सका।

    आदमखोर बाघ को ट्रैकुलाइज करने वाली दवा का असर 30 से 40 मिनट ही रहता है। 40 मिनट उसके बाद बाघ फिर होश में आ जाता है। इसको देखते हुए रेस्क्यू टीम को वापस लौट दिया गया। ताकि आदमखोर बाघ से किसी को खतरा नहीं हो। गुरुवार सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन देर शाम तक बाघ पकड़ से बाहर रहा। हालांकि ड्रोन कैमरे में वह कई बार दिखा।

  • Bhojpuri Entertainment : यूपी बिहार’ से खेसारी लाल यादव ने मचाई धूम, मेघा शाह के साथ केमिस्ट्री देख दीवाना हुए दर्शक

    Bhojpuri Entertainment : यूपी बिहार’ से खेसारी लाल यादव ने मचाई धूम, मेघा शाह के साथ केमिस्ट्री देख दीवाना हुए दर्शक

    भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर खेसारी लाल यादव अक्सर किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया में छाए रहते हैं। जहां पिछले दिनों सावन में उनके बोल बम गीत धूम मचा रहे थे, वहीं अब अभिनेता और सिंगर के रोमांटिक गाने धमाल कर रहे हैं। वह अपने गानों की वजह से आए दिन सुर्खियों बटोरते हैं और आज एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गए हैं। खेसारी लाल यादव के दर्शक उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

    ऐसे में खेसारी लाल यादव ने अपने दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए अपना एक नया गाना ‘यूपी बिहार’ रिलीज किया है। खेसारी लाल का यह भोजपुरी गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है आश्चर्य की और कोई बात नहीं होगी अगर ‘यूपी बिहार’ गाना कुछ ही दिनों में ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो जाए।

    भोजपुरी सावन गीत के बाद ट्रेंडिंग स्टार का नया भोजपुरी गाना

    गाना, यूपी बिहार‘ रिलीज हो चुका है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सावन में शिव भक्त बन लोगों को लुभाने के बाद एक बार फिर खेसारी लाल यादव इस गाने में रोमांस का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। गाने में खेसारी लाल यादव और मेघा शाह के ठुमके और दोनों की केमिस्ट्री फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा रही हैं। गाने में खेसारी लाल यादव का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। जहां ब्लैक पैंट शर्ट पहने खेसारी लाल यादव काफी हैंडसम लग रहे हैं, वहीं मेघा भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    जहां भोजपुरी ‘यूपी बिहार’ गाने में ऑनस्क्रीन खेसारी लाल यादव और मेघा की जोड़ी धूम मचा रही है, वहीं ऑफ स्क्रीन खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह की आवाज धमाल कर रही है। मतलब साफ है ‘यूपी बिहार’ गाने में खेसारी के साथ प्रियंका ने अपनी आवाज दी है। इस धमाकेदार की कोरियोग्राफी और म्यूजिक लोगों की सिर चढ़कर बोल रहा है। आने वाले शादी के सीजन में यह ‘यूपी बिहार’ गाना सबको खूब पसंद आने वाला है।

    खेसारी लाल यादव के इस नए गाने को यूट्यूब के ‘धुन म्यूजिक ओरिजिनलस’ चैनल पर रिलीज किया गया है। भोजपुरी ‘यूपी बिहार’ गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं और इसका निर्देशन लक्की विश्वकर्मा ने किया है। गाने का संगीत प्रियांशू सिंह ने दिया है। अब देखना यह है कि लोगों को इतना पसंद आने वाला यह गाने आगे क्या-क्या कमाल करता है।

  • Bhojpuri Entertainment : गैंगस्टर इन बिहार’ के सेट पर दिखा रानी चटर्जी का दिलकश अंदाज, सतरंगी ड्रेस में बहोत ही खूबसूरत लग रहीं हैं रानी।

    Bhojpuri Entertainment : गैंगस्टर इन बिहार’ के सेट पर दिखा रानी चटर्जी का दिलकश अंदाज, सतरंगी ड्रेस में बहोत ही खूबसूरत लग रहीं हैं रानी।

    भोजपुरी की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक रानी चटर्जी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। भोजपुरी की रानी चटर्जी अपनी हमेशा ही दर्शकों को अपनी बेहतरीन अदाकारी से दीवाना बना देती हैं। बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री रानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। पिछले दिनों जहां अभिनेत्री ने अपनी नई फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ का एलान किया था, वहीं हाल ही में रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर इसी फिल्म की शूटिंग से कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

    दरअसल, हाल ही में रानी चटर्जी ने अपनी नई फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ की शूटिंग प्रारंभ की है। ऐसे में इसी फिल्म के सेट से शूटिंग के समय की अपनी कुछ तस्वीरें रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में हमेशा की तरह रानी चटर्जी खूबसूरत लग रही हैं और फैंस उनकी फोटोज देखने के बाद अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं।

    फैंस रानी के फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं

    जहां एक फैन ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा, ‘बहुत प्यारी।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बहुत प्यारी फोटो और क्यूट भी।’ इसके अलावा एक अन्य उनकी ड्रेस की तारीफ करते हुए लिखता है, ‘ड्रेस का कलर बहुत ही प्यारा है।’ इसके साथ ही बहुत से फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर फायर और हार्ट इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं।

  • नीतीश के मिशन 2024 को  देंगे शरद यादव धार , पटना पहुंचकर सीधे लालू से मिलेंगे तीन साल बाद।

    नीतीश के मिशन 2024 को देंगे शरद यादव धार , पटना पहुंचकर सीधे लालू से मिलेंगे तीन साल बाद।

    नीतीश के मिशन 2024 को देंगे शरद यादव धार : समाजवादी नेता शरद यादव लम्बी बीमारी के बाद तीन साल बाद दो दिवसीय दौरे पर 20 सितंबर को ( बिहार ) पटना पहुंचेंगे। वे 21 सितंबर को भी ( बिहार ) पटना में ही प्रवास करेंगे। कार्यालय सचिव राम बहोर साहू के अनुसार ( बिहार ) पटना प्रवास के दौरान शरद यादव शुभचिंतकों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा शीर्ष नेताओं से मिलेंगे।

    वहीं, शरद यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘इंडिया जोड़ों’ यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश की आम जनता परेशान है और देश में महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है और देश में घट रहीं घटनाओं से आम जनता तकलीफ महसूस कर रही है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों जब दिल्ली दौरे पर गए थे

    वहां शरद यादव से भी मुलाकात किये थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा था कि विपक्ष के नेताओं को एक साथ लाना बेहद ही मुश्किल काम है, लेकिन कोशिश जारी है। शरद यादव ने बताया था कि फिलहाल सबसे जरूरी यह है कि तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों से चर्चा शुरू हो, अगर एक बार सहमति बन जाती है तो चेहरा तो बाद में भी तय हो जायेगा।

  • Bihar Politics : IRCTC घोटाले पर घिरे तेजस्वी यादव बोले- मुझे डर नहीं, मैं कोर्ट में जवाब दूंगा

    Bihar Politics : IRCTC घोटाले पर घिरे तेजस्वी यादव बोले- मुझे डर नहीं, मैं कोर्ट में जवाब दूंगा

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आइआरसीटीसी घोटाले में उनकी जमानत को रद करने के लिए केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो यानी सीबीआइ CBI ने दिल्‍ली की विशेष अदालत में गुहार लगाई है, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया। इस मामले को लेकर सोमवार को तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सीबीआइ की जांच में मैंने पूरा सहयोग किया है। वो डरने वाले नहीं हैं, कोर्ट में इसका जवाब दिया जाएगा।

    केन्द्र सरकार डर गई है : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि केन्द्र सरकार उनसे डर गई है। उन्हें डर है कि जो बिहार में हुआ वो केन्द्र में भी होगा। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने सीबीआइ की जांच में पूरा सहयोग किया है। जहां कहीं भी जरूरत पड़ी है वो सीबीआइ के सामने मौजूद रहे हैं।

    Bihar Politics : डर 2024 का है

    तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां बार-बार छापेमारी करने आती हैं, मैंने तो यहां तक कहा कि सीबीआइ CBI , इडी और इनकम टैक्स को ये भी आफर दिया था के वो लोग मेरे घर में आकर दफ्तर खोल लें। इतना कोई सहयोग करता है क्या ? असल में 2024 का डर है कि जो बिहार में हुआ है वो देश में होगा। इससे बीजेपी घबरा गई है।

    नौकरी मिलेगी लाखों युवाओं को ‘

    तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार आने वाले दिनों में लाखों की संख्या में सरकारी नौकरी देने जा रही है। हमारी पहल से केन्द्र सरकार में खलबली है। उनको लग रहा है कि अगर बिहार में ऐसा हुआ तो अन्य राज्यों से भी रोजगार की मांग उठेगी। इस सब से बीजेपी डर गई है। l दरअसल राजद R J D के प्रदेश अध्यक्ष के लिए जगदानंद सिंह ने आज नामांकन किया। इस दौरान तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।