Author: Zishan

  • Bhojpuri Song : लाल घाघरा गाने में पवन सिंह के साथ बोल्ड अंदाज में दिखीं नमृता मल्ला, तेजी से कर रहा है ट्रेंड

    Bhojpuri Song : लाल घाघरा गाने में पवन सिंह के साथ बोल्ड अंदाज में दिखीं नमृता मल्ला, तेजी से कर रहा है ट्रेंड

    भोजपुरी में सक्सेस का पर्याय बन चुके पावर स्टार पवन सिंह के नए गाने ने आज फिर म्यूजिक इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। उनका नया गाना ‘लाल घाघरा’ ने रिलीज के साथ ही घंटे भर में ट्रेंड करने लगा। यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और देखते ही देखते यूट्यूब के टॉप 10 में ट्रेंड करने लगा है, जो अपने आप में एक अनोखा रिकार्ड है। पावर स्टार पवन सिंह के इस गाने को अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह बेहद तेजी से वायरल भी हो रहा है।

    यूं तो पावर स्टार पवन सिंह की आवाज की काफी तारीफ होती है लेकिन यह गाना और भी खास है। इस गाने को पावर स्टार पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है, जो फिलहाल टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है। पावर स्टार पवन सिंह के शिल्पी की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। दोनों की ट्यूनिंग कामल की है, जो इस गाने में भी देखने को मिल रही है। गाना ‘लाल घाघरा’ जितना धमेकदार है, उतना ही धांसू लुक पावर स्टार पवन सिंह का इस गाने में नजर आ रहा है। यूं कहें कि पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर से इस गाने के जरिए मानसून में गर्दा उड़ा दिया है, जसिको देख कर उनके फैंस काफी गदगद हैं।

    पावर स्टार पवन सिंह के साथ बोल्ड अंदाज में दिखीं नमृता मल्ला

    वहीं,पावर स्टार पवन सिंह के साथ गाना ‘लाल घाघरा’ में नई अभिनेत्री नमृता मल्ला बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। दोनों की केमेस्ट्री खूब जम रही है। उनके फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। गाने का म्यूजिक वीडियो किसी ब्लॉक बस्टर गाने से कम नहीं है। आपको बताया दें कि गाना ‘लाल घाघरा’ का सेट भी काफी भव्य नजर आ रहा है। वहीं इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है। म्यूजिक शुभम राज (SBR) का है। वीडियो डायरेक्टर सरोज कटोंच है। डीओपी महेश वेंकट हैं। एडिटर विकास पवार हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

  • Bihar Politics : भाजपा को जोरदार झटका देने की तैयारी में राजद, अपने पुराने जिन्‍न पर भी है नजर

    Bihar Politics : भाजपा को जोरदार झटका देने की तैयारी में राजद, अपने पुराने जिन्‍न पर भी है नजर

    बिहार में राजद R J D अपने संगठन को मजबूती देने के साथ ही भाजपा को जोरदार झटका देने की तैयारी में जुटा है। इस क्रम में भाजपा के कोर वोट बैंक को अपनी ओर करने की कवायद शुरू कर दी है।राजद R J D अपने पुराने चेहरे और पुराने गणित से युवा नेतृत्व को सुदढ़ करने की कवायद कर रहा है।

    सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अपने मजबूत वोट बैंक को बरकरार रखने के जतन के साथ अब उसकी निगाह भाजपा के कोर वोट बैंक पर है। इसका ट्रेलर भी दिखाया जा चुका है। पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के साथ राजद R J Dअपने चेहरे को और भी स्पष्ट अंदाज में साफ करने में भिड़ा है।

    अब्दुल बारी सिद्दीकी का यूं ही नहीं नाम लिया जा रहा

    राजद R J D के संगठनात्मक चुनाव के साथ यह चर्चा तेज है कि अब जगदानंद की जगह अब्दुल बारी सिद्दीकी को राजद R J D का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा। यह चर्चा यूं ही नहीं है। इसके मूल में राजद R J D का एमवाई समीकरण है तो है ही साथ में कई अन्य नजरिए से यह मामला आगे बढ़ा है। पिछले कई चुनाव चाहे वह विधानसभा का चुनाव रहा हो या फिर लोकसभा का, राजद R J D का एमवाई समीकरण ठोस तरीके से उसके साथ रहा है। इसका ख्याल रखते हुए इस बार एम या मुस्लिम को राजद R J D का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बात चल रही है।

    वोट बैंक के लिहाज यह कहा जा रहा कि भाजपा से अलग होने के बाद एम का रूझान नीतीश कुमार के प्रति भी बढ़ा है। इसकी वजह यह है कि एनडीए में रहने के बाद नीतीश कुमार की राय अल्पसंख्यकों से जुड़े मसले पर भाजपा से बिल्कुल ही अलग रही। जनसंख्या नियंत्रण को ले कानून की उन्होंने खुलकर आलोचना की थी। इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यकों के लिए उन्होंने समय-समय पर कई योजनाएं भी शुरू की। यह भी नोटिस में लिया गया कि भाजपा के साथ रहते हुए उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के अधिकारी को बिहार का मुख्य सचिव बनाया।

    समीकरण पुराना और चेहरे भी पुराने

    राजद R J D ने अपने पुराने समीकरण को गति देने के साथ-साथ अपने पुराने चेहरे को भी आगे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। विधानसभा अध्यक्ष का पद हो या महागठबंधन की सरकार में अपने कोटे के मंत्रियों के चयन का मामला हो। इन सब में राजद R J D का पुराना समीकरण तो दिखा ही साथ ही साथ पुराने चेहरे भी प्रमुखता से दिखे। अब राजद R J D के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी यह बात सामने आ रही।

    वोट बैंक पर निगाह भाजपा के कोर

    राजद R J D की निगाह अब भाजपा के कोर वोट बैंक पर है। वैश्य समाज के माध्यम से वह इसमें सेंधमारी की तैयारी कर रहा। रामचंद्र पूर्वे तो राजद R J D के पुराने योद्धा रहे हैं। उन्हें फिर से पद दिया गया और साथ में समीर महासेठ को मंत्री पद दिया गया। जिला स्तर पर भी वैश्य समाज के नेताओं को आगे किया जा रहा।

    बात भी याद की जा रही 1995 के जिन्न की

    वर्ष 1995 के चुनाव में लालू प्रसाद यह कहा करते थे कि मतपेटी से जिन्न निकलेगा। बात अति पिछड़ा वर्ग के वोट को लेकर थी। तब इस जिन्न ने राजद की गोटी लाल कर दी थी। फिर से इस जिन्न पर नजर है।

  • Liger Movie Review : जानिए फिल्म लाइगर का रिव्यू विजय देवरकोंडा का सड़कछाप अंदाज़ सीटियां बजाने पर कर देगा मजबूर,

    Liger Movie Review : जानिए फिल्म लाइगर का रिव्यू विजय देवरकोंडा का सड़कछाप अंदाज़ सीटियां बजाने पर कर देगा मजबूर,

    साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज़ के पहले से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। सितारों ने फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया है। इसी बीच आज यानी 25 08 2022 को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। फुल पावरपैक एक्शन फिल्म ‘लाइगर’ फैंस लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी खूब देखने को मिल रहा है।

    मूवी की कहानी की अगर बता करें तो – साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा मूवी में बॉक्सर का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। बॉक्सिंग सिर्फ उनके लिए एक खेल नहीं बल्कि उनके जीने का मकसद, जूनून और उनका पागलपन है। जबकि अनन्या पांडे उनके अपोजिट फिल्म में दिख रही हैं। उनकी मां राम्या कृष्णन का भी दमदार अंदाज है। फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है। जो फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हो सकता है। वहीं अनन्या पांडे पहली बार इस फिल्म में एक्शन करती हुई नज़र आ रही हैं।

    मूवी क्रिटिक उमैर संधू ने ट्विटर पर लाइगर का पहला रिव्यू शेयर किया है

    जिसमें उन्होंने रेटिंग्स भी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि लाइगर सीटी मार एंटरटेनर मूवी है। बहोत ही जबरदस्त एक्शन, स्टंट्स और डायरेक्शन से भरी मूवी है। विजय देवरकोंडा वो शख्स हैं जो अकेले इसे संभाल सकते हैं। मूवी की लाइमलाइट वही हैं। इस फिल्म की सरप्राइज पैकेज राम्या कृष्णन हैं। कहानी और स्क्रीन प्ले को औसत है लेकिन विजय देवरकोंडा जबरदस्त हैं। उमैर ने लाइगर को तीन स्टार्स दिए हैं।

    बता दें – मूवी ‘लाइगर’ से विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं अनन्या पांडे इस मूवी के जरिए तेलेगु सिनेमा में कदम रख रही हैं। ये मूवी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है। मूवी को 5 अलग-अलग भाषा में रिलीज़ किया गया है।

  • India Maharajas vs World Giants : पठान भाईयों की आंधी में उड़े विश्व दिग्गज, भारत महाराजास की शानदार विजेता

    India Maharajas vs World Giants : पठान भाईयों की आंधी में उड़े विश्व दिग्गज, भारत महाराजास की शानदार विजेता

    आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए गुरुवार को इंडिया के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में भारत महाराजास और वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक तगड़ा मुकाबला खेला गया। दिग्गजों के इस मुकाबले में भारत महाराजास ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जायंट्स की टीम ने बोर्ड पर 170 रन का स्कोर लगाया था। जिसके जवाब में इंडिया महाराजास की टीम ने आसानी से सिर्फ 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर्स में जीत हासिल कर लिया ।

    किया कमाल बल्लेबाजों ने : 170 के स्कोर का पीछा करने उतरी भारत महाराजास की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पार्तिव पटेल ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन वो भी 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि तन्मय श्रीवास्तव ने इसके बाद मोहम्मद कैफ (11) के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाई। कैफ के आउट होने के बाद क्रीज पर यूसुफ पठान ने तन्मय के साथ मिलकर मैच को इंडिया महाराजास की झोली में डाल दिया। इन दोनों के बीच 100 रनों से ज्यादा की बेहतरीन साझेदारी हुई।

    खत्म किया मुकाबला पठान भाईयों ने

    सिर्फ 39 गेंदों पर 54 रनों की एक शानदार पारी खेलकर तन्मय श्रीवास्तव आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर यूसुफ का साथ देने के लिए मैदान पर उन्हीं के भाई इरफान आए। इरफान और यूसुफ ने मिलकर इंडिया के लिए इस मुकाबले को खत्म कर दिया। इरफान पठान ने आखिर में इस मैच को दो लंबे छक्के मारकर खत्म कर दिया। जहां यूसुफ 35 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं इरफान ने सिर्फ 9 गेंदों पर 20 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। वर्ल्ड जायंट्स की ओर से टिम ब्रेसनन ने 3 और फिडेल एडवर्ड्स ने एक विकेट अपने नाम किया।

    झटके थे 5 विकेट पंकज सिंह ने

    इस मैच में बल्लेबाजों के कमाल से पहले इंडियन गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। पहले 10 ओवरों में जमकर रन खाने वाले इंडियन गेंदबाजों ने वर्ल्ड जायंट्स को बांध कर रख दिया। भारतीय महाराजास की ओर से पंकज सिंह ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा एक-एक विकेट हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ और जोगिंदर शर्मा को भी मिला। वर्ल्ड जायंट्स की ओर से केविन ओब्रायन ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए थे। इसके अलावा नाबाद 42 रनों की पारी दिनेश रामदिन ने खेली थी।

  • इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 6 वां मैच : बारिश के कारण रद्द हुआ मैच

    इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 6 वां मैच : बारिश के कारण रद्द हुआ मैच

    इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स मैच बिना एक गेंद फेंके छोड़ दिया गया। बांग्लादेश लीजेंड्स ग्रीन कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 2022 के मैच नंबर 7 में न्यूजीलैंड लीजेंड्स से भिड़ेंगे।

    अपने शुरुआती मुकाबलों को जीतने के बाद, इंडिया लीजेंड्स बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर, उत्तर प्रदेश में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2022 के मैच नंबर छह में वेस्टइंडीज लीजेंड्स से भिड़ने के लिए तैयार थे। वेस्टइंडीज लीजेंड्स को बड़े खेल से पहले अपने कप्तान ब्रायन लारा के आने से बल मिला।

  • बेतिया में बिजली चोरी करने वालों पर हुई कार्रवाई : 10 उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सभी के पास से सर्विस वायर भी किया जब्त

    बेतिया में बिजली चोरी करने वालों पर हुई कार्रवाई : 10 उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सभी के पास से सर्विस वायर भी किया जब्त

    बेतिया पश्चिम चंपारण जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली का गलत इस्तेमाल करने वाले 10 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

    बिजली विभाग के कनयी अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से बिजली जलाने के मामले में पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव निवासी शेख अब्दुल बारी का पुत्र रुस्तम अली, भाड़भाड़वा गांव निवासी मोहम्मद मंजूर आलम के पुत्र जहांगीर आलम, मंझरिया गांव निवासी धक्कड़ राम का पुत्र श्रवन राम, श्रवण राम के पुत्र हीरामन राम एवं रतन महतो का पुत्र विंध्याचल महतो , बलिरामपुर गांव निवासी अदालत मियां के पुत्र अब्दुल गफूर, मुखागदी के पुत्र तेजामुल गद्दी, महुअवा गांव निवासी चौखट साह के पुत्र गणेश साह, परसा गांव निवासी नगीना साह के पुत्र प्रेम साह तथा शेख उल्फान के पुत्र शेख बशीर के विरोध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    उनके घर से बिजली के तार को जब्त कर लिया गया है। वहीं इस मामले में पुरुषोत्तमपुर थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार ने कहा कि मामले में बिजली विभाग के कनयी अभियंता अजीत कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

  • बेतिया पश्चिम चंपारण में नगर निगम एक्शन मोड में : बेतिया नगर निगम के नोटिस के बावजूद नहीं हटाया अतिक्रमण, अब चलाएगा प्रशासन का पीला पंजा।

    बेतिया पश्चिम चंपारण में नगर निगम एक्शन मोड में : बेतिया नगर निगम के नोटिस के बावजूद नहीं हटाया अतिक्रमण, अब चलाएगा प्रशासन का पीला पंजा।

    बेतिया नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. नगर पालिका प्रशासन 12 सितंबर से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। जो खुद अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। लिहाजा उनसे अतिक्रमण हटाने का खर्च भी वसूल किया जा रहा है।

    नगर निगम प्रशासन ने पहले नोटिस के माध्यम से सड़क, नाले, पुल, पुलिया से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी. नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का समय दिया था। इसके बावजूद नगर निगम ने अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

    बेतिया पश्चिम चंपारण में नगर निगम एक्शन मोड में

    आपको बता दें कि अब नगर निगम अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमणकारियों का सम्मान भी जब्त कर रहा है. नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सड़क नाला पुल पुलिया पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. सड़क की जमीन और नाले पर घरों और दुकानों की खिड़कियां बना दी गई हैं. जबकि कई लोगों ने गिट्टी बालू ईंटें रखकर सड़क नाले पर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। इस संबंध में कई बार लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए था।

  • 9 करोड़ की लागत से 32 गांवों में बनी 30 पानी की टंकियां, फिर भी 38 हजार लोग हैंडपंपों पर निर्भर

    9 करोड़ की लागत से 32 गांवों में बनी 30 पानी की टंकियां, फिर भी 38 हजार लोग हैंडपंपों पर निर्भर

    बेतिया | पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड में दोनों क्षेत्र दुरुह और दुर्गम हैं. यहां जंगल के बीच स्थित 2 पंचायतों के 32 गांवों में 38 हजार से ज्यादा की आबादी रहती है. जंगलों, पहाड़ों और नदियों से घिरे होने और सड़कों के बिना होने के कारण यहां आसानी से यात्रा करना संभव नहीं है। शासन द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय योजनाओं में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पीएचईडी की ओर से इस क्षेत्र में बोरिंग की व्यवस्था की गई है. सौर ऊर्जा से संचालित इस योजना से नौरंगिया डॉन पंचायत में 16 व 14 पानी की टंकियों के निर्माण के साथ-साथ घर-घर पाइप चलाया जा चुका है.

    पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जहां पानी की टंकी के लिए 14 लाख का बजट है, वहीं कहीं लोहे के पाइप सहित 30 लाख और कहीं 33 लाख से अधिक खर्च करना पड़ता है. लेकिन स्थिति यह है कि यहां के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और सरकार की इतनी राशि खर्च करने के बाद भी यहां के लोग पीने के पानी के लिए अपने घरों में लगे हैंडपंपों पर ही निर्भर हैं.

    एक पानी टंकी पर 30 लाख की लागत , लेकिन निवासियों को नहीं मिल रही है लाभ

    नौरंगिया पंचायत के मुखिया गौरीशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे यहाँ पीएचईडी से 16 पानी की टंकियां बनाई गई हैं. एक पानी की टंकी में पथरीली जमीन व लोहे के पाइप लगाने से 30 से 35 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। कई जगह लीकेज को ठीक करने की बात कही जा रही है। फिर भी बोरिंग के पास प्रेशर पर पानी गिरता रहता है।

    शुद्ध पानी से दूर घरों में नहीं पहुंच रहा नल का पानी

    रुपवलिया दोन के निवासी राजधारी महतो, बेतहानी दोन के निवासी राजेंद्र महतो, रोहित महतो, नौरंगिया दोन के निवासी महेंद्र महतो, बेलाटांड़ी दोन के निवासी नंदलाल महतो, चंदन महतो आदि ग्रामीणों ने बताया कि घर-घर नल लगाया गया है। पाइप दौड़ायी गईहै। लेकिन शुद्ध पानी का नसीब नहीं हो रहा है। सोलर से पानी की टंकी एक बार ही भरता है। घरों में पानी जाने के लिए बिछाई गई पाइप के लीकेज से पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंचकर रास्ते में ही गिरकर वेस्ट हो जाता है।

    रामनगर के नौरंगिया दोन, बनकटवा दोन समेत दोन इलाके के गांवों में नलजल की व्यवस्था पीएचडी विभाग ने कराया है। उसका मेंटेनेंस पीएचडी विभाग करेंगी।

    दोन में कुछ जगहो में पानी आता है। कुछ में जगहों में समस्या है। छह वार्ड में से तीन में खराब की सूचना है। संवेदक को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। विभाग की ओर से फाइन भी लगाया गया है। ऐसी सूचना है तो तुरंत इसकी जांच करवाकर उसे दुरुस्त कराया जाएगा।

  • ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही  हो गई मौत : बेतिया-मोतिहारी NH पर हुआ हादसा, बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी पूजा करने

    ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही हो गई मौत : बेतिया-मोतिहारी NH पर हुआ हादसा, बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी पूजा करने

    बेतिया-मोतिहारी राष्ट्रीय हाईवे में बेतिया बाजार समिति के करीब मंदिर में पूजा करने जा रही स्कूटी सवार एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृत महिला की पहचान मोतिहारी जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मधुमाला चौक निवासी स्व. सुनील प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में की गई है।

    मृतक महिला के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतिका संगीता देवी अपने छोटे बेटे विशाल कुमार के साथ शनिवार की दोपहर स्कूटी पर सवार होकर पूजा करने बेतिया जा रही थी। इसी दौरान हरीवाटिका चौक और बाजार समिति के बीच अनियंत्रित होकर संगीता स्कूटी से गिर गई। और मोतिहारी की ओर जा रहे एक ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे संगीता की मौके पर ही मौत हो गई।

    इस मामले में मुफस्सिल थाना प्रभारी उग्रनाथ झा ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही मृत महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से ट्रक और स्कूटी को भी जब्त कर लिया है. ट्रक चालक मौके से फरार हैं।

  • बेतिया में नदी में डूबने से हुई मौत : भैंस पर एक व्यक्ति सवार होकर कर रहा था नदी पार गहरे पानी में जाने से होगई मौत

    बेतिया में नदी में डूबने से हुई मौत : भैंस पर एक व्यक्ति सवार होकर कर रहा था नदी पार गहरे पानी में जाने से होगई मौत

    बेतिया में नदी पार करते समय डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मामला जिले के लौरिया थाना क्षेत्र की धोबनी पंचायत का है. रविवार की देर शाम धोबनी पंचायत के लिपनी गांव निवासी दिवंगत शेख मुस्लिम का 45 वर्षीय पुत्र शेख अबलाश भैंस पर सवार होकर नदी पार कर रहा था।

    इस दौरान जैसे ही वह नदी के बीच में पहुंचा, वह भैंसे से फिसल कर नदी में बह गया. इससे वह गायब हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उन्होंने नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।

    वहीं घटना की सूचना मिलते ही लौरिया अंचल अधिकारी संजय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. घटना की जानकारी एनडीआरएफ की टीम को दी गई। वहीं, सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे तक नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश में जुटी रही. वहीं लापता व्यक्ति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.