Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • bettiah Accident: बाइक-ऑटो की टक्कर में एक की मौत होगयी बाइक पर सवार थे दो दोस्त हादसे में दूसरे की हालत गंभीर

    bettiah Accident: बाइक-ऑटो की टक्कर में एक की मौत होगयी बाइक पर सवार थे दो दोस्त हादसे में दूसरे की हालत गंभीर

    बेतिया में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे बाइक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है।

    दोनों दोस्त हैं जो एक ही बाइक पर जा रहे थे। मृतक की पहचान श्रीनगर थाना क्षेत्र के बागी बाघंबरपुर पंचायत वार्ड-8 निवासी किशोर प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ नीतीश कुमार के रूप में हुई है।

    घायल किशोर की पहचान राजू साह के 14 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में हुई है। घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के बागी बाघंबरपुर निमुइया कुंड के पास की है।

    बाइक और ऑटो को किया जब्त

    स्थानीय लोगों के अनुसार गोलू व भोला एक ही बाइक से बेतिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान निमुइया कुंड के पास एक ऑटो की टक्कर हो गई। बाइक सवार गोलू की मौके पर ही मौत हो गई।

    जबकि भोला गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची श्रीनगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मौके से बाइक-ऑटो को जब्त कर लिया।

    बाइक और ऑटो की आमने-सामने हुई टक्कर

    थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घायल युवक का इलाज Medical College Hospital में चल रहा है। मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

  • Lakhisarai News: हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई, पढ़ने में पिछड़े बच्चे समर कैंप में बेहतर होंगे

    Lakhisarai News: हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई, पढ़ने में पिछड़े बच्चे समर कैंप में बेहतर होंगे

    लखीसराय: तेतरहाट थाना क्षेत्र के बाजार निवासी प्रकाश मोदी पिछले सप्ताह किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिनका इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा था, बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई, उसे Sadar Hospital लाया गया और तेतरहाट थाने की Police ने पोस्टमार्टम किया।

    पढ़ने में पिछड़े बच्चे समर कैंप में बेहतर होंगे

    लखीसराय: शिक्षा विभाग की पहल पर स्वयंसेवी संस्था प्रथम ने 1 जून 2023 से 30 जून 2023 तक समर कैंप लगाकर Class Six And Seven के बच्चों को विशेष शिक्षा देने की तैयारी पूरी कर ली है, छुट्टियों के दौरान 6 और 7 जिला शिक्षा अधिकारी बिमलेश कुमार चौधरी व SSA APO उमा पासवान ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में Government Schools में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष समर कैंप चलाया जाएगा|

    Summer Camp में बच्चों को भाषा और गणित के बुनियादी कौशल विकास की जानकारी दी जाएगी, समर कैंप में 291 मध्य विद्यालयों के 6314 बच्चे पढ़ेंगे, D.E.O चौधरी के निर्देश पर D.P.O सर्व शिक्षा अभियान ने 970 प्रशिक्षित स्वयंसेवकों व शिक्षा सेवकों व जीविका दीदी का चयन कर समर ट्रेन के लिए प्रशिक्षित किया है|

    कमजोर बच्चों के लिए विशेष समर कैंप का आयोजन किया जाएगा

    शिविर में चिन्हित विद्यार्थियों को प्रथम संस्था द्वारा प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक Tution की तरह पढ़ाया जाएगा, S.S.A की सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमा पासवान ने कहा कि बच्चों के पढ़ने में दक्षता की कमी को दूर करने के लिए यह पहल की गई है।

    वहीं DPO SSA संजय कुमार ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में Class 6 And 7 के कमजोर बच्चों के लिए विशेष समर कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए तैयारी कर ली गई है, शिक्षा स्वयंसेवकों में साक्षरता से जुड़े लोग|

    टोला सेवक, कौशल विकास केंद्र, Engineering और polytechnic College के प्रतिभागी, कुशल युवा कार्यक्रम, आजीविका से जुड़े लोग शामिल हैं, 10 से 15 बच्चों का समूह बनाकर 12 सौ लोगों को समर कैंप चलाने का प्रशिक्षण दिया गया, अभी तक केवल 970 प्रतिभागियों ने निर्धारित Portal पर सहमति दी है।

  • Rape के मामले में आरोपी को 10 साल कैद: 20 हजार जुर्माना युवक ने किया था नाबालिग लड़की का रेप 2 साल बाद आया फैसला

    Rape के मामले में आरोपी को 10 साल कैद: 20 हजार जुर्माना युवक ने किया था नाबालिग लड़की का रेप 2 साल बाद आया फैसला

    अदालत ने बुधवार को दुष्कर्म के आरोपी को 20 हजार रुपए जुर्माने के साथ 10 साल कैद की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट जयशंकर तिवारी ने बताया कि आरोपी रंजीत कुमार उर्फ सोनू ने 12 जून 2021 को रात में अपने पड़ोसी के यहां नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया था।

    पीड़िता के आवेदन पर संबंधित थाने में 15 जून 2021 को धारा 447, 448, 456, 376, 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

    युवक ने किया नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

    मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया उस वक्त उसकी उम्र 19 साल थी। पीड़िता 17 साल की थी। आरोपी ने चाकू दिखाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता को चाकू के भी चोटें आई हैं।

    20 हजार रुपये जमा नहीं कराने पर 2 माह की अतिरिक्त सजा

    मामले की स्पीडी ट्रायल के रूप में सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को दस साल कैद के साथ 20 हजार रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया. लोक अभियोजक ने बताया कि 20 हजार रुपये जमा नहीं कराने पर आरोपी को दो माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

  • Mukesh Ambani: की बहू श्लोका मेहता ने दिया बेटी को जन्म, गाड़ियों का काफिला लेकर अस्पताल पहुंचा अंबानी परिवार

    Mukesh Ambani: की बहू श्लोका मेहता ने दिया बेटी को जन्म, गाड़ियों का काफिला लेकर अस्पताल पहुंचा अंबानी परिवार

    Mukesh Ambani के घर में एक बार फिर चीख पुकार मच गई है, आकाश अंबानी दूसरी बार पिता बने हैं, श्लोका मेहता ने एक बच्ची को जन्म दिया है, बच्चे के जन्म के बाद Ambani Family श्लोका से मिलने पहुंचा, अंबानी परिवार की बहू Shloka Mehta ने बेटी को जन्म दिया है।

    आकाश और श्लोका दूसरी बार माता-पिता बने हैं

    इससे पहले श्लोका और आकाश का एक बेटा भी है, जिसका नाम पृथ्वी है, बेटी होने की खुशी की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर Ambani परिवार की गाड़ियों का काफिला नजर आया, इस दौरान एक के बाद एक सभी कारें रास्ते से निकलती नजर आईं|

    श्लोका मेहता अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं

    देश के सबसे बड़े Businessman मुकेश अंबानी के Family से जुड़ी हर बात सुर्खियों में रहती है, Ambani परिवार में फिर गूंजी किलकारी, Mukesh Ambani एक बार फिर दादा बन गए हैं, अंबानी परिवार से एक अच्छी खबर सामने आई है। उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता दोबारा माता-पिता बन गए हैं।

    श्लोक मेहता ने बेटी को जन्म दिया है, इससे पहले दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम पृथ्वी अंबानी है, श्लोका मेहता अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं, कुछ दिनों पहले Mukesh Ambani, श्लोका मेहता और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ दर्शन के लिए सिद्धिविनायक पहुंचे थे।

    जानिए कौन हैं श्लोका मेहता?

    यूं तो अंबानी परिवार का कोई भी सदस्य किसी परिचय का मोहताज नहीं है क्योंकि सभी सुर्खियों में बने रहते हैं, श्लोका मेहता की बात करें तो श्लोका Ambani Family की बड़ी बहू हैं, अपने ड्रेसिंग सेंस, स्टाइल और महंगी चीजों को कैरी करने की वजह से वह अक्सर चर्चा में रहती हैं।

    आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 2019 में हुई थी, दोनों की पहली संतान पृथ्वी अंबानी का जन्म 10 December 2020 को हुआ था, इनकी शादी में Bollywood सितारों से लेकर राजनेताओं तक कई हस्तियां पहुंची थीं, श्लोका मेहता मशहूर हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं, उसकी पढ़ाई में काफी रुचि है, उनके पास London स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के साथ-साथ प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री है।

  • West Champaran Crime News: 15 साल बाद घर में गूंजी किलकारी इस साल ही खरीदी जमीन 4 माह की बच्ची के पिता की गला दबाकर हत्या।

    West Champaran Crime News: 15 साल बाद घर में गूंजी किलकारी इस साल ही खरीदी जमीन 4 माह की बच्ची के पिता की गला दबाकर हत्या।

    गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरोहिया पोखरा के पास पटबंदी सरेह में बदमाशों ने रविवार की रात मझौलिया थाना क्षेत्र के बनकट मुसहरी वार्ड दो निवासी मुरारी शुक्ला (35) वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी।

    घटनास्थल के पास से शराब के रैपर, प्लास्टिक के गिलास, पानी की दो खाली बोतलें और मटन के टुकड़े आदि मिले हैं बताया जा रहा है कि हत्या से पहले बदमाशों ने वहां शराब पार्टी की थी।

    नई जमीन पर मिट्टी भराई का काम चल रहा था

    परिवार ने कहा उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी
    हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए Government Medical College Hospital भेज दिया है।

    बेतिया सदर pulice केके गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

    बताया जाता है कि मृतक मझौलिया थाना क्षेत्र के बनकट मुसहरी गांव का रहने वाला था. एक साल पहले पुश्तैनी मकान व मकान की जमीन बेचकर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बभनोली गांव गया था।

    गला रेतकर हत्‍या करने के बाद शव के ऊपर रखी स्‍कूटी

    मृतक के साला मझौलिया थाना क्षेत्र के भरवालिया निवासी कुंदन कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले मैनाटांड़ के बभनोली गांव में मकान बनाने के लिए जमीन खरीदी गई थी, उसी जमीन पर मिट्टी भराई का काम चल रहा था.

    शाम पांच बजे वह घर से अपनी स्कूटी पर बाजार के लिए निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।

    सोमवार की सुबह बड़ोहिया गांव के लोग सरेह की ओर गए तो शव के पास शव देखा. गला रेत कर हत्या को हादसे में बदलने की नीयत से बदमाशों ने शव पर स्कूटी डाल दी थी।



  • Delhi: सेमीफाइनल जीतने निकले CM केजरीवाल, बीते दो दिनों में क्या मिले राजनीतिक संकेत?

    Delhi: सेमीफाइनल जीतने निकले CM केजरीवाल, बीते दो दिनों में क्या मिले राजनीतिक संकेत?

    CM केजरीवाल केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष के बड़े नेताओं से समर्थन मांग रहे हैं, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे ने समर्थन का ऐलान किया है, सेवा विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के Delhi सरकार के पक्ष में आए फैसले को पलटते हुए केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई, जिसके बाद AAP पार्टी ने इस अध्यादेश को कानून बनने से रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है|

    AAP के राष्ट्रीय संयोजक और Delhi के CM अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों के दौरे पर गए हैं जहां उन्होंने दो दिन में विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात की|

    दो दिन में सीएम केजरीवाल की दो बड़ी ‘जीत’

    इस अध्यादेश को कानून बनने के लिए संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कराना होगा, BJP और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर केंद्र सरकार के पास लोकसभा में अच्छा बहुमत है, इस अध्यादेश को कानून बनने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी को राज्यसभा में अच्छे नंबर की जरूरत है, इसके लिए AAP विपक्षी दलों का सहारा ले रहे हैं।

    हमें 2024 का सेमीफाइनल जीतना है- दिल्ली सीएम

    शिक्षा मंत्री आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, Punjab के CM भगवंत मान भी Delhi के CM अरविंद केजरीवाल के साथ विपक्ष के प्रमुख नेताओं से मिल रहे हैं, जो विपक्षी दलों का समर्थन हासिल करने के लिए दूसरे राज्यों के दौरे पर हैं, इस दौरान Delhi के CM अरविंद केजरीवाल ने BJP पर जमकर हमला बोला और कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट को सीधी चुनौती है और इससे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह अहंकारी है|

    वे सत्ता के नशे में इस कदर चूर हो गए हैं कि उन्हें किसी भी सूरत में दूसरी पार्टियों का नेतृत्व पसंद नहीं है, इसलिए हम जनादेश का सम्मान करेंगे और इस तानाशाही अध्यादेश के खिलाफ आवाज उठाएंगे और अगर हम इसे राज्यसभा में पारित होने से रोकने में सफल रहे तो 2024 के सेमीफाइनलिस्ट के रूप में यह हमारी जीत होगी।

  • UPSC Result: रैंक-2 गरिमा के पूर्वज राजस्थान से बक्सर आए, औसतन 17 घंटे की पढ़ाई से आया नतीजा

    UPSC Result: रैंक-2 गरिमा के पूर्वज राजस्थान से बक्सर आए, औसतन 17 घंटे की पढ़ाई से आया नतीजा

    लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में All India रैंक 2 हासिल करने वाली गरिमा लोहिया के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, CM नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गरिमा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं, काफी संघर्ष और मेहनत के बाद 2015 में ही पूरे देश में परचम लहराने वाली इशिता के सिर से पिता का साया उठ गया, मां गृहिणी हैं, इसके बाद मां ने खुद को संभाला, मुझे अपने पिता की कमी कभी महसूस नहीं होने दी, मां ने कहा कि उसके पिता चाहते थे कि वह IAS बने, मैंने 10वीं तक की पढ़ाई बक्सर से ही की है, इसके बाद उन्होंने Delhi के किरोड़ीमल College से ग्रेजुएशन किया।

    गरिमा के पूर्वज 150 साल पहले राजस्थान से आए थे

    गरिमा लोहिया के दादा नारायण प्रसाद लोहिया समेत पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लोहिया परिवार करीब 150 साल से बक्सर में है। राजस्थान के पूर्वज यहां आकर बसे थे। गरिमा के पिता मनोज कुमार लोहिया कपड़े का कारोबार करते थे, गरिमा की मां सुनीता देवी की हिम्मत और पूरे परिवार के सहयोग ने करीब 4 साल पहले बीमारी के कारण हुई मौत के बाद उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया, इस परिवार के अमिताभ लोहिया ने ‘Bettiah News’ से बातचीत में गरिमा की लगन और मेहनत का पूरा ब्योरा सुनाया, गरिमा को बचपन से ही पढ़ाई का शौक था, वह औसतन 17-18 पढ़ती थी, उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है, चाचा राकेश लोहिया और रोशन लोहिया का अपना कारोबार है।

    गरिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया

    गरिमा ने बताया कि Corona के दौरान वह कोचिंग नहीं कर पाईं, इसलिए बक्सर में रहकर Online कोर्स से ही तैयारी की, सामान्य ज्ञान के लिए सोशल साइट्स का सहारा लिया, इस Examination में तैयारी करना बहुत कठिन होता है, इसका मतलब यह नहीं है कि हमें निराश होना चाहिए, वह करें जिससे आपको खुशी मिलती है, परिवार के साथ रहें और अपना मनोबल बढ़ाते रहें, गरिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया।

  • Siwan News: सीवान के मैरवा थाने पर पथराव, बीती रात ग्रामीणों ने किया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला?

    Siwan News: सीवान के मैरवा थाने पर पथराव, बीती रात ग्रामीणों ने किया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला?

    Siwan में बीती रात यानी मंगलवार की रात आक्रोशित ग्रामीणों ने मैरवा थाने पर जमकर हंगामा किया और पथराव किया, इस घटना में एक चालक व एक पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं, जिनका इलाज मैरवा के अस्पताल में चल रहा है, वहीं ग्रामीणों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है, घटना मैरवा थाना क्षेत्र की है।

    इस घटना के बाद से अफरातफरी का माहौल हो गया है, हंगामे के दौरान मैरवा थाने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, हंगामा कर रहे लोगों ने Police मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर थाना परिसर में घुसकर हंगामा किया|

    पुलिस पर मोबाइल व रुपये छीनने का आरोप

    दरअसल ग्रामीणों ने मैरवा थाने की Police पर शराब चेकिंग के दौरान Mobile व रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए पथराव के साथ ही हंगामा भी किया, आक्रोशित लोगों ने Police पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया है, वहीं Police मोबाइल छीनने के आरोप को निराधार बता रही है, हालांकि Police ने लोगों को शांत कराया और Police SDPO के नेतृत्व में गांव में छापेमारी कर रही है|

    सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी

    वहीं सीवान SP शैलेश कुमार सिन्हा के मुताबिक रात करीब 9:40 बजे मैरवा थाने के चुपचुपवा गांव के कुछ ग्रामीण मैरवा थाने में एकत्र हो गए और मैरवा थाना व उत्पाद विभाग Police द्वारा अवैध शराब की छापेमारी का विरोध किया और हंगामा करने लगे, Police ने जब इन लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की तो इन सभी लोगों ने थाना परिसर में ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया|

    इस हमले में थाने के निजी संपर्क वाहन का Driver व एक Police घायल हो गये, इसके बाद सभी लोग चुपचुपवा की ओर भाग गए, Siwan सदर अनुमंडल थानाधिकारी फिरोज आलम के नेतृत्व में चुपचुपवा में छापेमारी कर घटना में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं|

  • UPSC Result: तीन बार फेल…फिर भी नहीं रुका अविनाश, चौथे प्रयास में पास की परीक्षा

    UPSC Result: तीन बार फेल…फिर भी नहीं रुका अविनाश, चौथे प्रयास में पास की परीक्षा

    UPSC 2023 के रिजल्ट में बक्सर के लाल अविनाश कुमार सिंह ने कमाल कर दिया है, उन्होंने 752वीं रैंक हासिल कर ख्याति अर्जित की है, अविनाश ने साबित कर दिया है कि असफलता के सिर में कील ठोंक कर ही सफलता हासिल की जा सकती है, अविनाश मूल रूप से जिले के सिमरी प्रखंड के बलिहार गांव के रहने वाले हैं|

    अविनाश के पिता सुधाकर सिंह Bihar Police में इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं, वहीं उकान माता हीरामुनि देवी गृहिणी हैं, अविनाश को यह सफलता अपने चौथे प्रयास में मिली है, उसकी इस उपलब्धि से गांव में जश्न का माहौल है, घर में स्वजनों को बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

    तीन प्रयासों में विफल

    अविनाश ने मैट्रिक की पढ़ाई Bihar पब्लिक स्कूल, अहिरौली, बक्सर से की, 2007 में मैट्रिक पास करने के बाद 2009 में उन्होंने Patna सेंट्रल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की, इसके बाद साल 2013 में अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई से इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद UPSC की तैयारी के लिए Delhi चले गए, वहां उन्होंने कोचिंग में प्रवेश लिया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे, अविनाश का कहना है कि उन्होंने पहली बार 2017 में UPSC की परीक्षा दी थी, जिसमें वे मेन्स पहुंचे थे, दूसरा प्रयास 2019 में और तीसरी बार 2021 UPSC परीक्षा में, लेकिन प्री-मेन्स के बाद भी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आ सका।

    दादाजी से मिली प्रेरणा

    अविनाश ने बताया कि बार-बार असफल होने के बाद भी वह निराश नहीं हुए, उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया, नतीजा यह रहा कि चौथे प्रयास में उन्हें 752वीं रैंक मिली, अविनाश का कहना है कि सिविल सर्विसेज में आने की प्रेरणा उनके दादा स्व. राम कुमार सिंह से मिली थी, अविनाश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं, बताया कि सफलता पाने के लिए 14 से 16 घंटे सेल्फ स्टडी करता था।

  • Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार को पीएम के तौर पर कितने लोग पसंद करते हैं? सर्वे में हुआ ये बड़ा खुलासा

    Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार को पीएम के तौर पर कितने लोग पसंद करते हैं? सर्वे में हुआ ये बड़ा खुलासा

    Patna: लोकसभा Election को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है, Election को लेकर BJP के साथ महागठबंधन में शामिल सभी दल भी सक्रिय हो गए हैं, Bihar के CM नीतीश कुमार लगातार दौरा कर रहे हैं, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीते दिनों Delhi में CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, साथ ही नीतीश कुमार Delhi में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे थे, जहां एक अहम बैठक हुई थी|

    सर्वे में नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल किस नंबर पर?

    इस सर्वे में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी और Delhi के सीएम अरविंद केजरीवाल 4-4 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहे, इसके बाद अखिलेश यादव (3%), नीतीश कुमार (1%) और 18% लोगों ने दूसरों का नाम लिया। 2019 और 2023 के सर्वेक्षण के आंकड़े पीएम मोदी (44 से 43%) के लिए मामूली गिरावट दिखाते हैं।

    क्या पीएम मोदी हैं लोगों की पहली पसंद?

    दरअसल इस सर्वे में सवाल पूछा गया था कि अगर आज Election हो गए तो देश का PM कौन बनेगा? इस सर्वे में शामिल 43 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर आज चुनाव होते हैं तो PM पद के लिए नरेंद्र मोदी उनकी पहली पसंद होंगे, PM मोदी के बाद लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया, सर्वे में शामिल हुए 27 फीसदी लोगों ने कहा कि वे राहुल गांधी को देश के PM के रूप में देखना चाहते हैं|

    इस सर्वे में शामिल करीब 43 फीसदी लोगों का कहना है कि BJP के नेतृत्व वाले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को तीसरा कार्यकाल भी जीतना चाहिए, जबकि 38 फीसदी इससे असहमत थे, करीब 40 फीसदी का कहना है कि अगर आज चुनाव हुए तो वे BJP को वोट देंगे, वहीं, 29 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को वोट देने की बात कही है|