साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज़ के पहले से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। सितारों ने फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया है। इसी बीच आज यानी 25 08 2022 को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। फुल पावरपैक एक्शन फिल्म ‘लाइगर’ फैंस लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी खूब देखने को मिल रहा है।
मूवी की कहानी की अगर बता करें तो – साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा मूवी में बॉक्सर का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। बॉक्सिंग सिर्फ उनके लिए एक खेल नहीं बल्कि उनके जीने का मकसद, जूनून और उनका पागलपन है। जबकि अनन्या पांडे उनके अपोजिट फिल्म में दिख रही हैं। उनकी मां राम्या कृष्णन का भी दमदार अंदाज है। फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है। जो फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हो सकता है। वहीं अनन्या पांडे पहली बार इस फिल्म में एक्शन करती हुई नज़र आ रही हैं।
मूवी क्रिटिक उमैर संधू ने ट्विटर पर लाइगर का पहला रिव्यू शेयर किया है
जिसमें उन्होंने रेटिंग्स भी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि लाइगर सीटी मार एंटरटेनर मूवी है। बहोत ही जबरदस्त एक्शन, स्टंट्स और डायरेक्शन से भरी मूवी है। विजय देवरकोंडा वो शख्स हैं जो अकेले इसे संभाल सकते हैं। मूवी की लाइमलाइट वही हैं। इस फिल्म की सरप्राइज पैकेज राम्या कृष्णन हैं। कहानी और स्क्रीन प्ले को औसत है लेकिन विजय देवरकोंडा जबरदस्त हैं। उमैर ने लाइगर को तीन स्टार्स दिए हैं।
बता दें – मूवी ‘लाइगर’ से विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं अनन्या पांडे इस मूवी के जरिए तेलेगु सिनेमा में कदम रख रही हैं। ये मूवी करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है। मूवी को 5 अलग-अलग भाषा में रिलीज़ किया गया है।