गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरोहिया पोखरा के पास पटबंदी सरेह में बदमाशों ने रविवार की रात मझौलिया थाना क्षेत्र के बनकट मुसहरी वार्ड दो निवासी मुरारी शुक्ला (35) वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी।
घटनास्थल के पास से शराब के रैपर, प्लास्टिक के गिलास, पानी की दो खाली बोतलें और मटन के टुकड़े आदि मिले हैं बताया जा रहा है कि हत्या से पहले बदमाशों ने वहां शराब पार्टी की थी।
नई जमीन पर मिट्टी भराई का काम चल रहा था
परिवार ने कहा उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी
हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए Government Medical College Hospital भेज दिया है।
बेतिया सदर pulice केके गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
बताया जाता है कि मृतक मझौलिया थाना क्षेत्र के बनकट मुसहरी गांव का रहने वाला था. एक साल पहले पुश्तैनी मकान व मकान की जमीन बेचकर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बभनोली गांव गया था।
गला रेतकर हत्या करने के बाद शव के ऊपर रखी स्कूटी
मृतक के साला मझौलिया थाना क्षेत्र के भरवालिया निवासी कुंदन कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले मैनाटांड़ के बभनोली गांव में मकान बनाने के लिए जमीन खरीदी गई थी, उसी जमीन पर मिट्टी भराई का काम चल रहा था.
शाम पांच बजे वह घर से अपनी स्कूटी पर बाजार के लिए निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।
सोमवार की सुबह बड़ोहिया गांव के लोग सरेह की ओर गए तो शव के पास शव देखा. गला रेत कर हत्या को हादसे में बदलने की नीयत से बदमाशों ने शव पर स्कूटी डाल दी थी।