UPSC 2023 के रिजल्ट में बक्सर के लाल अविनाश कुमार सिंह ने कमाल कर दिया है, उन्होंने 752वीं रैंक हासिल कर ख्याति अर्जित की है, अविनाश ने साबित कर दिया है कि असफलता के सिर में कील ठोंक कर ही सफलता हासिल की जा सकती है, अविनाश मूल रूप से जिले के सिमरी प्रखंड के बलिहार गांव के रहने वाले हैं|
अविनाश के पिता सुधाकर सिंह Bihar Police में इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं, वहीं उकान माता हीरामुनि देवी गृहिणी हैं, अविनाश को यह सफलता अपने चौथे प्रयास में मिली है, उसकी इस उपलब्धि से गांव में जश्न का माहौल है, घर में स्वजनों को बधाई देने का तांता लगा हुआ है।
तीन प्रयासों में विफल
अविनाश ने मैट्रिक की पढ़ाई Bihar पब्लिक स्कूल, अहिरौली, बक्सर से की, 2007 में मैट्रिक पास करने के बाद 2009 में उन्होंने Patna सेंट्रल स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की, इसके बाद साल 2013 में अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई से इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद UPSC की तैयारी के लिए Delhi चले गए, वहां उन्होंने कोचिंग में प्रवेश लिया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे, अविनाश का कहना है कि उन्होंने पहली बार 2017 में UPSC की परीक्षा दी थी, जिसमें वे मेन्स पहुंचे थे, दूसरा प्रयास 2019 में और तीसरी बार 2021 UPSC परीक्षा में, लेकिन प्री-मेन्स के बाद भी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आ सका।
दादाजी से मिली प्रेरणा
अविनाश ने बताया कि बार-बार असफल होने के बाद भी वह निराश नहीं हुए, उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया, नतीजा यह रहा कि चौथे प्रयास में उन्हें 752वीं रैंक मिली, अविनाश का कहना है कि सिविल सर्विसेज में आने की प्रेरणा उनके दादा स्व. राम कुमार सिंह से मिली थी, अविनाश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं, बताया कि सफलता पाने के लिए 14 से 16 घंटे सेल्फ स्टडी करता था।