बगहा के धन्हा में बुजुर्ग देवर और भाइयों की हत्या कर दी गई है। सोमवार की देर रात दोनों की चाकू से मरकर हत्या कर दी गई। घटना धनहा थाने के मुसहरी बैरा बाजार की है।
10 दिन पहले इसी गांव में 60 वर्षीय एक व्यक्ति के सिर पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी। लोग इसके पीछे किसी साइको सीरियल किलर की आशंका जताते रहे।
मृतकों की पहचान मुसहरी बैरा बाजार निवासी पेहवारी यादव (90) और झालारी देवी (75) के रूप में हुई है। रात को दोनों सो रहे थे, तभी करीब 11:30 बजे किसी ने दोनों की हत्या कर दी।
धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों हत्याएं धारदार हथियार से की गई हैं। इससे पहले भी मारे गए व्यक्ति के सिर पर भी धारदार हथियार से वार किया गया था।
10 दिन पहले एक और बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी
पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। लोगों की मानें तो जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है। लक्ष्मी यादव पर 10 दिन पहले हमला हुआ था, जिसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। ऐसे में इन हत्याओं के पीछे साइको किलर या सीरियल किलर का हाथ होने की बात कही जा रही है. लोगों की मानें तो तीनों की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। साथ ही तीनों बुजुर्ग थे।
महिला के पास बच्चे भी सोए थे
मृतक महिला के पोते प्रभु यादव ने बताया कि महिला के पास तीन बच्चे सो रहे थे। हत्यारों ने बच्चों के साथ कुछ नहीं किया। जो बच्चे सो रहे थे उनमें छोटे (1) बच्चे (11) अनसुने (12) थे, लेकिन उन्हें कातिल ने खरोंच तक नहीं लगाई।
वही 500 मीटर की दूरी पर जेठ और भावों भी सो रहे थे
गर्मी ज्यादा होने के कारण महिला घर के बाहर सो गई। वही शख्स घर से 500 मीटर दूर नहाने में सो रहा था। परिजनों के मुताबिक रात साढ़े 11 बजे महिला चीखने-चिल्लाने लगी. महिला की आवाज पर लोग बाहर निकले तो उसके खून बह रहा था। आसपास कोई नहीं था।